Apple iPhone 14: ऐपल आईफोन 14  ( Apple iPhone 14 ) की लॉन्चिंग में सिर्फ दो दिन बाकी बचे हैं. इस सीरीज़ की लॉन्चिंग दो दिन बाद यानि 7 सितम्बर को होनी है, अनुमान लगाया जा रहा है की नए आईफोन में सैटेलाइन कनेक्टिविटी के साथ-साथ ज़्यादा स्टोरेज और ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर हो सकते हैं, लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले वायरल हुए एक लाइव-वीडियो को आईफोन 14 का बताया जा रहा है ये वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर मिला है. वीडियो में फोन की कई डिटेल दिखाई दे रहीं हैं जैसे- पूरा फोन सिंगल नॉच की डिज़ाइन का दिखाई दे रहा है साथ ही आईफोन 14 प्रो में एक ऐसा ऑप्शन भी हो सकता है जिससे यूज़र्स होल-पंच और यूनीफाइड पिल-कटआउट दोनों के बीच स्विच कर पाएंगे. यानि कि यूज़र दो कटआउट के बीच डिस्प्ले पर पिक्सल को बंद करने के लिए एक ही सिस्टम होगा.


ऐसा सुनने में आ रहा है कि  कम्पनी ने एप्पल 14 प्रो में नए प्राइवेसी इंडिकेटर्स के लिए दो कटआउट के बीच की जगह का इस्तेमाल किया है. जब कोई ऐप एक्टिव रूप से स्मार्टफोन के माइक्रोफोन या कैमरे का इस्तेमाल करती हैं तो उसे टॉप पर एक ग्रीन लाइट दिखाई देने वाले इस फीचर को बरकरार रख सकती है ताकि कम्पनी को डिस्प्ले के कॉर्नर वाली जगह को कम करने में आसानी होगी. इसके अलावा यूज़र्स को नए कट आउट के आसपास ऑप्शन तक पहुंचने के लिए कैमरा ऐप इंटरफेस एक ज़्यादा आसान तरीका प्रदान करने में सहायता करता है.


Apple iPhone 14 Price:


ट्रेंड फ़ोर्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार iPhone 13 के मुकाबले आईफोन 14 की कीमत को कम रखा जा सकता है साथ ही ऐपल की इस नई सीरीज़ में iPhone 14, iPhone 14 Max,  iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लांच किया जा सकता है.


इसे भी पढ़ें-


Red Mi 10A: आज ही खरीदें ये फ़ोन, फिर नहीं मिलेगा ये जबरदस्त ऑफर, मोबाइल भी है बेहतरीन


Best Mobiles: 25 हजार की कीमत में 6 GB रैम वाले सबसे शानदार फोन, देखें इनके फीचर्स