Apple iOS 16 update: Apple ने पिछले हफ्ते अपने Far Out इवेंट में iPhone 14 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए थे. कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए है. ये सभी आईफोन, Apple के लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, यानी iOS 16 के साथ आएंगे. लेकिन आज से एप्पल ने iPhone के पुराने मॉडलों के लिए भी Apple iOS 16 update देना शुरू कर दिया है. iOS 16 अपडेट को कई नए फीचर्स के साथ लाया जा रहा है. 


Apple iOS 16 update की खूबियां



  1. iPhone यूजर्स अब स्क्रीन पर अपनी गैलरी से फोटो का इस्तेमाल करके अपनी लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. 

  2. वो विजेट स्क्रीन पर लगा सकते हैं जिनमें मौसम, समय और तारीख, बैटरी, अपकमिंग कैलेंडर ईवेंट और अन्य चीजों शामिल हैं. 

  3. iPhone यूजर्स अपने पसंदीदा इमोजी के आधार पर पैटर्न वाली लॉक स्क्रीन भी बना सकते हैं.

  4. किसी मैसेज को भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर एडिट भी किया जा सकता है. 

  5. यूजर्स किसी भी मैसेज को भेजने के बाद दो मिनट के भीतर अनसेंड भी कर सकते हैं

  6. यूजर्स को किसी खास समय पर भेजे जाने वाले ईमेल को शेड्यूल करने की सुविधा इस अपडेट में मिल रही है.

  7. इसमें पासकी है जो पासवर्ड को आसान और सेफ साइन-इन बना देता है.


खास बात ये है कि iPhone 14 मॉडल में आने के अलावा iOS 16 आज से पुराने iPhone मॉडलों पर भी आएगा. हमने यहां उन सभी iPhone मॉडल की लिस्ट दी है, जिनको आज से ये iOS 16 अपडेट मिलने वाला है.


iPhone मॉडल जिन्हें iOS 16 अपडेट मिलेगा


— आईफोन 14
— आईफोन 14 प्लस
— आईफोन 14 प्रो
— आईफोन 14 प्रो मैक्स
— आईफोन 13
— आईफोन 13 मिनी
— आईफोन 13 प्रो
— आईफोन 13 प्रो मैक्स
— आईफोन 12
— आईफोन 12 मिनी
— आईफोन 12 प्रो
— आईफोन 12 प्रो मैक्स
— आईफोन 11
— आईफोन 11 प्रो
— आईफोन 11 प्रो मैक्स
— आईफोन एक्सएस
— आईफोन एक्सएस मैक्स
— आईफोन एक्सआर
— आईफोन एक्स
— आईफोन 8
— आईफोन 8 प्लस
— सेकंड जनरेशन के iPhone SE


कैसे पता करें कि आपको iOS 16 अपडेट मिला है


यह जांचने के लिए कि क्या आपको अपने iPhone पर iOS 16 अपडेट मिला है, यहां आपको इस स्टेप्स को फॉलो करना होगा.



  1. अपने iPhone पर सेटिंग ऐप खोलें

  2. नीचे स्क्रॉल करें और सामान्य विकल्प पर टैप करें

  3. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करें

  4. यदि आपके iPhone मॉडल को iOS 16 अपडेट मिला है, तो आपको इसे अपने iPhone पर इंस्टॉल करने का विकल्प मिलेगा


iPhone पर iOS 16 कैसे कैसे इंस्टॉल करें


अगर आपको अपने iPhone पर iOS 16 अपडेट मिला है, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप iPhone पर iOS 16 अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं.



  1. अपने iPhone पर सेटिंग ऐप खोलें

  2. नीचे स्क्रॉल करें और सामान्य विकल्प पर टैप करें

  3. सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करें

  4. डाउनलोड और इंस्टॉल विकल्प पर टैप करें.

  5. प्रोसेस को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.


ये भी पढ़ें-


Xiaomi 12 Pro 5G को कम कीमत में खरीदने का Bumper Offer, मिल रहा 5000 रुपये का Discount


Realme Narzo 50i Prime: 13 सितंबर भारत में लॉन्च होगा रियलमी नारजो 50आई प्राइम, देखें फुल स्पेसिफिकेशन