iPhone Update : पिछले महीने अपने लेटेस्ट iOS 15.2 को लॉन्च करने के बाद ऐप्पल (Apple) अब iOS 16 को रिलीज करने में जुट गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही नए अपडेट (New Update) को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकती है, लेकिन इससे ऐप्पल के काफी यूजर्स निराश भी होंगे. दरअसल खबर है कि नया अपडेट कई आईफोन (iPhone) में नहीं मिलेगा. आईओएस 16 (iOS 16) के अलावा आईपैड ओएस 16 (iPadOS 16) पर भी तेजी से काम किया जा रहा है और इसे भी रिलीज किया जा सकता है. चलिए जानते हैं किस मॉडल में मिलेगा नया अपडेट और किसमें नहीं.  


इन iPhone मॉडल में नहीं मिलेगा अपडेट


रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस 16 (iOS 16) अपडेट आईफोन 6एस प्लस (iPhone 6S Plus), आईफोन 6एस (iPhone 6S) और आईफोन एसई फर्स्ट जेनरेशन (iPhone SE) मॉडल में नहीं मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इन मॉडल्स को छोड़कर बाकी सभी आईफोन में नया अपडेट जारी किया जाएगा.


इनमें नहीं मिलेगा iPadOS 16 अपडेट का सपोर्ट


वहीं बाजार में ये भी चर्चा है कि क iPadOS 16 अपडेट का सपोर्ट iPad Air 2, iPad mini 4 के अलावा आईपैंड के पांचवें जेनरेशन और 2015 आईपैड प्रो मॉडल्स में नहीं मिलेगा.


ये है वजह   


आईफोन के कुछ मॉडल में iOS 16 अपडेट न मिलने के पीछे की वजह भी रिपोर्ट में बताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, iOS 16 को चलाने के लिए कम से कम ए10 चिपसेट की जरूरत है, लेकिन आईफोन 6एस, आईफोन 6 और आईफोन एसई (फर्स्ट जेनरेशन) मॉडल में iOs9 पर काम करते हैं।


कपनी की पुष्टि का इंतजार


हालांकि अपडेट को लेकर चल रही इन खबरों की पुष्टि ऐप्पल ने नहीं की है. ये सभी रिपोर्ट्स पर ही आधारित हैं. बताया गया है कि WWDC 2022 में इस नए अपडेट से पर्दा उठ जाएगा.