Best Navigation App: आप अपने स्मार्टफोन में ट्रांसपोर्ट से जुड़े कई ऐप का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आज हम आपको ट्रांसपोर्ट से जुड़े एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी ड्राइविंग बहुत सेफ हो जाएगी और आप किसी भी तरह की अनहोनी से दूर रहेंगे. इस ऐप को हाल ही में केंद्र सरकार ने लॉन्च किया है. चलिए फिर करते हैं इस ऐप पर बात.


बड़े कमाल का है MapmyIndia Move App


MapmyIndia Move ऐप को पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने लॉन्च किया था. इसका मकसद रोड पर वाहन से चलने वालों को हादसे से बचाना है. ड्राइविंग के दौरान अगर कोई वाहन एक्सिडेंट वाले एरिया में जाएगा तो यह ऐप आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक अलर्ट मैसेज भेजेगा. यह मैसेज ऑडियो और विजुअल दोनों तरह का होगा. यह रास्ते में पड़ने वाले ब्लैक स्पॉट के बारे में समय-समय पर बताता रहेगा, ताकि गाड़ी चलाने वाले सावधानी से चलें. इस ऐप को MapmyIndia ने IIT Madras के साथ मिलकर तैयार किया है.


इस तरह करें इस्तेमाल


इस ऐप का अगर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. यहां सर्च बार में Mapmyindia Move App टाइप करें. आपके सामने रेड कलर का ऐप खुल जाएगा. ऐप डिवेलपर्स में Mapmyindia लिखा है या नहीं, इसे जरूर चेक कर लें. इसके बाद इस ऐप को इंस्टॉल कर लें. ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे खोलें. अब आपको ड्राइविंग के दौरान अलर्ट मिलने लगेगा. आपको इसे नेविगेशन के रूप में यूज करना होगा.


बता सकते हैं समस्या भी


इस ऐप पर आप एक्सिडेंट, अनसेफ एरिया और ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं को भी रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद IIT Madras की टीम इसकी समीक्षा करेगी और फिर संबंधित अथॉरिटी से इस समस्या का समाधान भी कराया जाएगा. रिपोर्ट करने के लिए आपको Report an Issue पर जाना होगा.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI