Smart Umbrella with Fan: अगर आप भी मई-जून की इस गर्मी और धूप से परेशान हो गए हैं और कहीं आ जा नहीं रहे हैं, तो हम आपको आज एक बहुत अच्छा छाता बताने वाले हैं, जिसे आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं


देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी पड़ रही है और कुछ राज्यों में तो दिन में तापमान 45 डिग्री से ऊपर भी चला गया है. तो ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए छातों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन छाता सिर्फ धुप से बचाता है, पर आज जो छाता हम आपको बताने वाले हैं वह धुप से बचाने के साथ साथ AC जैसी हवा भी देगा. 


जानें क्या है खासियत


यह एक स्मार्ट छाता है जो कि नार्मल छातों की तुलना में बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है.  MISTERBREEZE Sun छाते को Amazon से खरीद सकते है. इसकी कीमत 11577 रुपये है. यह छाता आपको UVA  एंड UVB Rays से बचाता है. इसी के साथ इस में 3.25 इच का फैन भी लगाया गया है. साथ ही इसमें एक पॉवरफुल बैटरी लगी हुई है जिसकी मदद से आप इसको लम्बे समय तक यूज कर सकते हैं. 


नॉर्मल छाते से कितना अलग?


देखा जाए तो यह छाता नार्मल छाते से काफी ज्यादा महंगा है. इसकी कीमत लगभग 11500 रुपये है. पर आप इसे बैंक ऑफर के साथ कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Citibank Credit Card Non-EMI से खरीदने पर आपको इसके ऊपर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा और अगर आप इसे EMI पर खरीदते हैं तो भी आपको इसके सिर्फ 1930 रुपये 6 महीने तक देने होंगे और यह छाता आपका हो सकता है. 


पॉवरफुल फैन भी उपलब्ध


इस स्मार्ट छाता में आपको एक पावरफुल Fan लगा हुआ मिलता है, जिसे आप एक बटन की मदद से control कर सकते हैं. इस स्मार्ट छाते में आपको चार्ज करने की सुविधा भी दी गयी है. ख़ास बात ये है कि इस छाता में एक पानी की बोतल भी लगाई गई है. जो इसे ऑन करने पर पानी की बोछार करती है, जिससे यह छाता ठंडी हवा देता है, कंपनी ने इस छाते में बहुत से कलर ऑप्शन दिए हैं. हालांकि हर कलर का प्राइस अलग है. 


ये भी पढ़ें-