These Rules Will Change From February 1: आज यानी 1 फरवरी से बैंक से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं. इसके साथ ही हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस के दाम भी जारी होते हैं. वहीं हर साल 1 फरवरी को वित्त मंत्री संसद में देश का आम बजट पेश करती हैं. ऐसे में आज कुछ अच्छी खबर और कुछ ऐसी खबर मिलेगी जो आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा सकती है. देशवासी और व्यापारियों को इस बार आम बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिया था कि इस बार जो बजट पेश होगा वैसा बजट अब तक तक पेश नहीं हुआ.


जानिए क्या-क्या बदलने वाला है-


SBI के कस्टमर्स को लगेगा झटका


देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 2 लाख से 5 लाख रुपये के बीच IMPS ट्रांजेक्शन करने पर अब 20 रुपये के साथ जीएसटी भी लेगा. RBI ने अक्टूबर 2021 में IMPS के जरिए ट्रांजेक्शन की लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की थी. अब एसबीआई के कस्टमर रोजाना 2 लाख की बजाय 5 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.


Weather Update: फरवरी में भी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश के आसार


PNB ने भी दिया झटका 


पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ईएमआई या कोई दूसरे ट्रांजेक्शन में पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से पेमेंट फेल होने पर पेनाल्टी के तौर पर 250 रुपये लेने का फैसला किया है. अभी तक पीएनबी कस्टमर से पेनाल्टी के तौर पर 100 रुपये वसूलता था.


बैंक ऑफ बड़ौदा के इस नियम में हुआ बदलाव 


बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियम बदल जाएंगे. अब आज से चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा. इसका मतलब हुआ कि अब चेक से जुड़ी जानकारी भी भेजनी होगी तभी चेक क्लीयर होगा. हालांकि, ये बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए है.


LPG रसोई गैस सिलेंडर प्राइस 


हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस के दाम जारी होते हैं. अब ये बात देखने वाली होगी कि आज सरकार एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी करती है या नहीं, क्योंकि फरवरी और मार्च में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में संभावना है कि सरकार एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी नहीं करेगी.


ED के ज्वाइंट डायरेक्टर Rajeshwar Singh का इस्तीफा मंजूर, BJP के टिकट पर Sultanpur से लड़ सकते हैं चुनाव