Bitcoin Fraud Investment: आजकल धोखाधड़ी करने वाले लोग सोशल मीडिया पर लोगों को धोखा देने और उनसे पैसे ठगने के लिए कई नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल और इंटरनेट की आधुनिक दुनिया में आम लोगों के जीवन में इंटरनेट की बड़ी भूमिका हो गई है. ज्यादातर लोग अपने लाइफ के ज्यादातर काम ऑनलाइन यानी इंटरनेट के माध्यम से ही करते हैं, और इसी कारण से साइबर क्राइम इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है.


साइबर फ्रॉड का नया मामला आया सामने


आय दिन लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये ठगने की ख़बरें अब एक आम बात होने लगी है. ऐसा ही एक नया साइबर फ्रॉड महाराष्ट्र की ठाणे मे रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है, जिन्होंने फेसबुक पर विज्ञापन देखकर बिटकॉइन के नाम पर इन्वेस्टमेंट कर दिया और अपराधियों ने उनसे करीब 27 लाख रुपये ठग लिए. आइए हम आपको बताते हैं कि इस महिला के साथ इतनी बड़ी ठगी कैसे हुई.


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाली इस महिला ने पिछले महीने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था. उस विज्ञापन में दावा किया गया था कि बिटकॉइन में 500 डॉलर (करीब 41,556 रुपये) का निवेश करने पर 4800 डॉलर (करीब 3,98,940 रुपये) का रिटर्न मिलेगा.


फेसबुक पर देखा बिटकॉइन का विज्ञापन


इस विज्ञापन के साथ एक कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया गया था, जो इंग्लैंड का मोबाइल नंबर था. महिला ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने बताया कि वो बेल्जियम का रहने वाला है, और बिटकॉइन में निवेश करने पर जबरदस्त रिटर्न मिलने का दावा किया.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने बताया कि आरोपी ने उस महिला को एक ऐप डाउनलोड करके उसपर अपना प्रोफाइल बनाने के लिए कहा. आरोपी ने महिला को कुछ नकली स्क्रीनशॉट्स लेकर ऐसा यकीन दिलाया कि वो सही जगह पर अपना पैसा लगा रही है, और उसे पक्का रिटर्न मिलेगा. उसके बाद आरोपी ने महिला को एक व्यक्ति से 50,000 रुपये का बिटकॉइन खरीदने को कहा. पीड़ित महिला ने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए बिटकॉइन खरीद लिए.


आरोपी ने ठग लिए 26.88 लाख रुपये


इतना इन्वेस्टमेंट करने के बाद महिला को एक नया ई-मेल मिला, जिसमें 496 डॉलर खरीदने का रसीद भेजी गई थी. उसके बाद आरोपी ने महिला को बताया कि उसे इन्वेस्टमेंट करने के बाद अभी तक 4,586 डॉलर यानी करीब 3 लाख 80 हजार रुपये का फायदा हो चुका है. आरोपी ने महिला को एक वेबसाइट के बारे में बताया, जिसमें कैश निकालने के लिए एक लिंक का जिक्र किया हुआ था, लेकिन महिला ने जब उस लिंक का इस्तेमाल करके अपना पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकला.


उसके बाद महिला को एक और नया ई-मेल आया और कैश निकालने के लिए अकाउंट को अपडेट करने के लिए कहा गया, जिसके लिए कुछ डॉलर का शुल्क देना था. इसी तरीके से आरोपी ने महिला को लालच देकर अपग्रेडेशन फीस, विदड्रॉल फीस, टैक्स आदि के नाम पर डॉलर्स में पैसा लूटना जारी रखा.


कुछ दिनों के बाद जब महिला एक भी रुपये वापस पाने में सक्षम नहीं हो पाई, तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हो चुका है, लेकिन तब तक महिला ने 26.88 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था. उसके बाद पीड़ित महिला ने कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते जांच शुरू कर दी.


यह भी पढ़ें: Vivo Y28 5G हुआ लॉन्च, बजट रेंज में मिलेगा 8GB RAM वाला एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन