नई दिल्ली: इन दिनों बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जो कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं. आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपए से कम है. खास बात यह है कि इन स्मार्टफोन की रैम 6GB है और इनमें दमदार प्रोसेसर दिया गया है. बेहतरीन डिजाइन वाले यह फोन कई वेरिएंट में बाजार में उतारे गए हैं. इनकी कैमरा क्वालिटी बेहद जबरदस्त है.


Lava Z6 Aqua Blue


लावा के फोन भी इस वक्त बजट कैटेगरी में काफी पसंद किए जा रहे हैं. लावा का यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है. इसमें मीडियाटेक हीलिओ G35 ऑक्टा कोर चिपसेट प्रोसेसर है. इसमें 13+5+2MP वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए बढ़िया फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 10,000 रुपए है.


Redmi 9 Power


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी का यह स्मार्टफोन 6.53 इंच के साथ मिल रहा है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन 762 प्रोसेसर है. 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे वाला यह फोन करीब 13,000 रुपए में मिल रहा है.


Oppo A31


ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोन बजट कैटेगरी में काफी धूम मचा रहे हैं. ओप्पो का यह फोन काफी एडवांस फीचर्स से लैस हैं. 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. यह फोन मीडियाटेक 6765 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12+2+2 MP का रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन की कीमत करीब 12,000 रुपए है.


Vivo Y20


वीवो के इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. यह देखने में काफी स्टाइलिश है और इस फोन में तीन कैमरों का रियर सेटअप और सेल्फी के लिए शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है. बेहतरीन फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 14,000 रुपए है.