वाराणसी: वाराणसी से बड़ी खबर आ रही है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके मद्दे नजर पूरा हैलीपेड सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, आला अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुये ड्राइवर और गाड़ी बदलने का आदेश दिया है.

आपको बता दें कि, सीएम योगी आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. इससे पहले वे प्रयागराज में भी कोरोना संक्रमण को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक, उनका हेलीकॉप्टर प्रयागराज से सीधे बीएचयू हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री बीएचयू अस्पताल सभागार में चिकित्सा अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ कोरोना महामारी को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं, समीक्षा बैठक के बाद सिगरा स्थित कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर भी जाएंगे. वे तकरीबन दो घंटे यहां रुकेंगे.

ये भी पढ़ें.

यूपी: कोरोना वैक्सीन लगवाने आई तीन महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका, एक की हालत गंभीर