Keyboard App : स्मार्टफोन का यूज बढ़ने के साथ-साथ इसके लिए अलग-अलग ऐप्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है. गूगल प्ले स्टोर पर आपको एक ही कैटेगरी के सैकड़ों ऐप मिल जाएंगे. स्मार्टफोन यूज करने वाले ऐसे यूजर्स बहुत हैं जो अपने फोन के डिफॉल्ट कीबोर्ड को छोड़कर टाइपिंग के लिए थर्ड पार्टी कीबोर्ड ऐप को डाउनलोड करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान होने की जरूरत है. दरअसल इस तरह के थर्ड पार्टी टाइपिंग ऐप आपके फोन और आपकी प्राइवेसी के लिए सुरक्षित नहीं हैं. इनसे आपका डेटा चोरी होने और फोन हैक होने का खतरा रहता है.


क्या है खतरा


इस तरह के ऐप के जरिए हैकर्स मैलवेयर और वायरस फैलाते हैं. इसके बाद वो फोन को हैक कर लेते हैं और फिर आपके पर्सनल डेटा के साथ-साथ आपके बैंकिंग डिटेल्स भी चुरा लेते हैं. कुछ मामलों में हैकर्स डेटा चुराकर ब्लैकमेलिंग भी करते हैं. इसके अलावा वायरस से आपका फोन भी खराब हो सकता है.


ये भी पढ़ें : Instagram-Facebook New Feature: फेसबुक-इंस्टाग्राम लाया 2021 की यादें ताजा करने के लिए ये कमाल का फीचर


इस तरह करते हैं गड़बड़ी


दरअसल ऐसे कीबोर्ड को जब आप डाउनलोड करते हैं तो ये आपसे कई ऐसे परमीशन ले लेते हैं जिनकी जरूरत ऐसे ऐप को नहीं होती. मसलन ये आपसे मीडिया फाइल्स, कॉन्टैक्ट, कॉल लॉग, लोकेशन और कई अन्य चीजों का एक्सेस लेते हैं. इसके बाद ये ऐप आप पर पूरी तरह से नजर रखते हैं. अगर कोई ऐप हैकर्स द्वारा चलाया जा रहा है तो वह सीधे आपको नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं अगर कोई छोटी कंपनी इस तरह के ऐप चला रही है तो वह आपका डेटा चुराकर किसी थर्ड पार्टी को बेच देती है. देते वक्त हो सकता है कि कंपनी ने आपका डेटा बिजनेस पर्पज से दिया हो, लेकिन वो डेटा अगर गलत हाथों में जाए तो मिसयूज भी हो सकता है.


ये भी पढ़ें : Apple AirTag App: Apple ने किया कमाल, पहली बार एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लाया धांसू ऐप


इन बातों का रखें ध्यान



  • टाइपिंग के लिए फोन के डिफॉल्ट कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करें.

  • अगर फोन के कीबोर्ड से संतुष्ट नहीं हैं और आसान कीबोर्ड चाहते हैं तो गूगल कीबोर्ड ट्राई कर सकते हैं. यह सिक्योर है.

  • थर्ड पार्टी कीबोर्ड ऐप का इस्तेमाल करने से बचें. अगर आप डाउनलोड कर भी रह हैं तो ऐसा करते वक्त प्ले स्टोर पर ऐप को मिले कमेंट को जरूर देखें. ये भी देखें कि ऐप कितनी बार डाउनलोड हुआ है, उसकी रेटिंग क्या है.

  • अगर ऐप डाउनलोड कर लिया है तो उसे चालू करते वक्त कोई भी परमीशन न दें.