Headphones & Earphones : इयरफोन, हेडफोन और इयरबड्स की मांग भारत में बढ़ती जा रही है. बाजार में तरह-तरह इयरफोन, हेडफोन और इयरबड्स उपलब्ध हैं. ऐसे में लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प का चुनाव करना मुश्किल हो गया है. अक्सर लोग यह भी तय नहीं कर पाते कि उनके लिए इयरफोन सही रहेगा या इयरबड्स. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनको ध्यान में रखकर आप इयरफोन, हेडफोन या इयरबड्स खरीदने की सोच सकते हैं.


इयरफोन और हेडफोन



  • दो तरह के इयरफोन या हेडफोन भारतीय बाजार में उलब्ध हैं - वॉयर्ड और ब्लूटूथ.

  • ब्लूटूथ वाले हेडफोन या इयरफोन  को चार्ज करना जरूरी होता है. ये थोड़े भारी होते हैं क्योंकि इनमें इन-बिल्ट बैटरी होती है.

  • आपको यदि रोजना कई घंटे हेडफोन का इस्तेमाल करना है तो आप वायर वाले हेडफोन को खरीदें.


ओवर इयर हेडफोन



  • ओवर इयर हेडफोन्स पूरे कानों को ढंकते हैं.

  • इनका साइज बड़ा होता है जिनकी वजह से इनमें बड़े ड्राइवर्स भी आसानी से लगाए जा सकते हैं, जिससे तेज साउंड और बेहतर बेस मिलता है.

  • इन्हें लगाने के बाद बाहर का शोर बहुत कम सुनाई देता है क्योंकि ये आपके पूरे कान को ढक लेते हैं.

  • ओवर ईयर हेडफोन से कानों पर दबाव भी पड़ता है.


इयरबड्स



  • इयरबड्स हेडफोन्स का ही छोटा रूप है.

  • इसमें ईयरफोन  और हेडफोन दोनों का फील मिलता है.

  • इयरफोन के मुकाबले ईयरबड थोड़ा महंगा होता है.


जैक टाइप



  • अधिकांश हेडफोन और ईयरफोन में 3.5mm जैक दिया जाता है.

  • कुछ हेडफोन USB टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.

  • USB-Type-C वाले हेडफोन को चार्जिंग के वक्त इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए एक ही पोर्ट मिलता है.

  • अलग-अलग चार्जिंग और कनेक्टिविटी वाले हेडफोन लेना बेहतर ऑप्शन है.

  • वायरलैस स्पीकर या ईयरफोन से भी इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Xiaomi ने बनाया बिक्री का जबरदस्त रिकॉर्ड, सिर्फ 5 दिन में बेच डाले 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन


Vivo X70 सीरीज को पहली बार खरीदने का मिल रहा मौका, ZEISS लैंस से मिलेगा बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस