JioPhone Next: JioPhone Next की बिक्री दिवाली से शुरू हो चुकी है. हर तरफ इसके फीचर्स, कम दाम और Easy EMI पेमेंट ऑप्शन के चर्चे हैं. बड़ी संख्या में लोग इसे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. अगर आप भी इसे Easy EMI पर लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. अभी तक आपने इस फोन के तमाम फीचर्स के बारे में जान लिया होगा, लेकिन इस फोन से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात आप शायद ही जानते हों. अगर आपने इसे नजरअंदाज किया तो यह फोन किसी काम का नहीं रहेगा. आइए जानते हैं क्या है वह बात.


EMI मिस होने पर फोन हो जाएगा बंद


जियोफोन नेक्स्ट में Device Lock सिस्टम डिफॉल्ट रूप से दिया गया है. इससे जियो उन लोगों के फोन के एक्सेस को बैन कर सकती है जो इसकी ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाएंगे. ऐसे में ईएमआई पे करने में जरा सी भी लापरवाही करने पर यह फोन सिर्फ डिब्बा बनकर रह जाएगा और इसका कोई फीचर काम नहीं करेगा. इस फोन में दिए इस प्रीलोडेड डिवाइस लॉक फीचर के बारे में हालांकि कंपनी ने यूजर्स से छिपाने की कोशिश नहीं की है. कंपनी ने इसे लेकर नोटिफिकेशन पैनल पर एक बैनर लगाया है और वहां इस बात को हाइलाइट्स किया है. हालांकि ये फीचर उन्हीं पर असर डालेगा जो ईएमआई पर फोन लेंगे और ईएमआई पेमेंट मिस करेंगे. बाकी अन्य यूजर्स पर इस फीचर का कोई असर नहीं पड़ेगा.


क्या है Easy EMI?


6499 रुपये के इस फोन को खरीदने के लिए कंपनी ने Easy EMI का ऑप्शन दिया है. इसके तहत इसे 1999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर भी खरीदा जा सकता है. इसके बाद बाकी रकम आप ईएमआई में दे सकते हैं. ईएमआई के लिए आपको 18 और 24 महीने का ऑप्शन मिलेगा. 18 महीने वाले प्लान में 250 रुपये महीने की ईएमआई बनेगी, जबकि 24 महीने वाली स्कीम में 300 रुपये महीने की ईएमआई देनी होगी.


ये भी पढ़ें


Android 12 Update : Google ने रोल आउट किया Android 12 वर्जन, इस तरह आपका पुराना फोन हो जाएगा नया


Google Security Update : अगर चलाते हैं Google अकाउंट तो जरूर समझ लें नए अपडेट की जानकारी, वरना 9 नवंबर से नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल