Google Security Update : अगर आप गूगल अकाउंट यूज करते हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें. इसमें हम आपको बहुत कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आएगी. दरअसल कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट को और सेफ और सिक्योर रखने के लिए गूगल अकाउंट में बड़े बदलाव का फैसला किया है. इसके तहत 9 नवंबर से नया सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद आपको गूगल अकाउंट में लॉगिन करने के लिए टू-स्पेट वेरिफिकेशन (2 स्टेप ऑथेंटिकेशन) को यूज करना पड़ेगा. इसे फॉलो न करने पर आप अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं क्या है ये सिक्योरिटी अपडेट और आपको किन बातों का रखना है ध्यान.


अपने आप एक्टिवेट होगा नया सिस्टम


Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल 9 नवंबर से इस नए सिक्योरिटी सिस्टम को लागू कर देगी. इससे गूगल के सभी अकाउंट को एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी मिलेगी और इससे आपका पर्सनल डेटा काफी सुरक्षित रहो जाएगा. अभी अक्सर पासवर्ड चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. इस संबंध में गूगल को अनगिनत शिकायतें मिल रहीं थीं. इसी को ध्यान में रखते ये कदम उठाया गया है. गूगल ईमेल और इ-ऐप प्रमोशन के जरिए यूजर्स को इस संबंध में सूचना भेज रही है. यह सिक्योरिटी सिसटम अपने आप एक्टिवेट होगा, इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा.


इस तरह काम करेगा ये नया सिस्टम



  • लॉगिन के पहले स्टेप में कोई बदलाव नहीं होगा. आपको पहले की तरह ही यूज आईडी के बाद पासवर्ड डालना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा.

  • इसे पूरा करने के बाद आपके फोन पर या मेल पर एक ओटीपी मिलेगा.

  • इस ओटीपी को डालने के बाद ही आप गूगल अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे. अगर ओटीपी नहीं डालेंगे तो अकाउंट एक्सेस नहीं हो पाएगा.


ये भी पढ़ें


Amazon Sale: दिवाली ही नहीं हर फेस्टिवल और पार्टी की जान हैं ये साउंड बार, एमेजॉन सेल में खरीदिए बेस्ट सेलर साउंड बार


Best 5G SmartPhones : इस दिवाली घर लाइए 20 हजार से कम दाम के ये बेस्ट 5G फोन, मिलेंगे कई खास फीचर्स