Jio Rail App: टेलीकॉम कंपनी जियो ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी थी. कंपनी अपने यूजर्स के लिए लगातार नई सर्विसेज लेकर आती रहती है. कंपनी की तरफ से साल 2019 में एक ऐप लॉन्च किया गया था, जिसका नाम Jio Rail App है, जो कि ट्रेन टिकट बुक करने के काम आता है और लोगों की कंफर्म ट्रेन टिकट दिलाने में हेल्प करता है. 


Jio Rail App को सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप में आपको कई खास सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन सबसे खास चीज यही है कि टिकट बुकिंग के लिए आपको किसी दूसरी जगह न जाना पड़े. इस ऐप में ही आपको सबकुछ मिल जायेगा, जिसमें टिकट बुक से लेकर पीएनआर स्टेटस तक हर चीज शामिल है. इस ऐप को लेकर जियो ने IRCTC के साथ हाथ मिला रखा है. 


कैसे कर सकते हैं टिकट बुक?


ऐप को डाउनलोड करने के बाद हमारे जहन में सबसे पहला सवाल यही आएगा कि इसमें रेल टिकट कैसे बुक करना है? आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं. 



  • इसके लिए सबसे पहले आपको Jio Phone में मौजूद 'Jio Rail App' में जाना होगा

  • यहां जाने के बाद आपको स्टेशन चुनना है यानी किस स्टेशन से लेकर आपको किस स्टेशन तक ट्रेवल करना है 

  • इसके बाद आपको डेट का चुनाव करना है. ये सब चुनने के बाद आपको ट्रेन और सीट भी चुननी होगी. 


बुकिंग के अलावा मिलती हैं ये सारी सुविधाएं


बुकिंग के अलावा आपको इस ऐप में कई सारी सुविधाएं मिलने वाली हैं, जैसे इसमें आपको PNR Status की जानकारी भी मिल जायेगी. इसका मतलब यह है कि आपको ट्रेन का समय से लेकर हर जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी. पीएनआर के लिए आपको पहले टिकट बुक करनी होगी, जिसके बाद आप आसानी से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 


एक अहम बात ये भी है कि Jio Rail ऐप की मदद से यूजर टिकट बुक करने के साथ ही कैंसिल भी कर सकते हैं. साथ ही रेल टिकट बुकिंग का भुगतान करने के लिए यूजर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड को भी यूज में ला सकते हैं.


यह भी पढ़ें:-


365 दिन चलेगा Jio का ये नया प्लान, अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा FanCode