अगर आप होली के मौके पर एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो जियो के पास आपके लिए शानदार ऑफर है. आप जियो के सस्ते 4जी स्मार्टफोन JioPhone Next को 1,999 रुपये में घर ले जा सकते हैं. जियोफोन नेक्स्ट को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी थी. हालांकि फोन पर आपको ढेर सारी EMI स्कीम भी मिलती है. आइए जानते हैं कैसे EMI पर मिलेगा यह फोन


ऐसे 1,999 रुपये में खरीदें JioPhone Next 
अगर आप इस स्मार्टफोन को ईएमआई पर लेना चाहते हैं, तो डिवाइस आपको 1,999 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि इसके साथ आपको 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी, जिससे कुल रकम 2,500 रुपये हो जाती है. इसके बाद आपके पास EMI के कुल 4 प्लान मौजूद हैं, जिसमें  Always-on Plan, Large Plan, XL Plan, और XXL Plan शामिल हैं. 



  • पहले प्लान में आपको हर महीने 5 जीबी डेटा और 100 वॉइस कॉलिंग मिनट दी जाएंगी. इसमें 18 महीनों के लिए आपको 350 रुपये महीना या 24 महीनों के लिए आपको 300 रुपये की किश्त देनी होगी. 

  • लार्ज प्लान में आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसमें 18 महीनों के लिए आपको 500 रुपये महीना या 24 महीनों के लिए आपको 450 रुपये की किश्त देनी होगी. 

  • तीसरे XL प्लान में आपको हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जाएगी. इसमें 18 महीनों के लिए आपको 550 रुपये महीना या 24 महीनों के लिए आपको 500 रुपये की किश्त देनी होगी. 

  • XXL प्लान में आपको हर दिन 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसमें 18 महीनों के लिए आपको 600 रुपये महीना या 24 महीनों के लिए आपको 550 रुपये की किश्त देनी होगी. 


यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास


यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह