रिलायंस जियो जल्द ही एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी गूगल के साथ मिलकर सस्ता 4जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है. इस स्मार्टफोन के साल 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई गई है. अभी कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.


क्या हो सकती है इस स्मार्टफोन की कीमत?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की शुरुआती कीमत 6 हज़ार से कम बताई जा रही है. हालांकि इसकी कीमत का पता नहीं चल सका है. फिलहाल इस स्मार्टफोन को टेस्ट किया जा रहा है. इस फोन को बाजार में आने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है. जियो सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च कर अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.


2017 में लॉन्च किया था सबसे कम दाम का स्मार्टफोन


जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में जियो ने 1500 रुपये की कीमत पर दुनिया का पहला 4जी फीचर फोन Jio Phone लॉन्च किया था. माना जा रहा है कि जियो फोन की तरह ही कंपनी नया स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी. जियो ने सिर्फ तीन सालों में सात करोड़ से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं.


ये भी पढ़ें


iPhone 11 में टचस्क्रीन इश्यूज के सामने आने पर कंपनी देगी फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट, जानिए कैसे चेक करें एलिजिबिलिटी


Apple को लेकर बड़ा खुलासा, मैट ब्लैक फिनिश में आ सकते हैं iPhone-iPad और मैकबुक