यदि आप एक नया प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन लेना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि कौन सा नेटवर्क चुनना है, तो यहां उन प्लान्स की लिस्ट दी गई है जिन पर आप विचार कर सकते हैं। यहां 500 रुपये से कम के कुछ प्लान दिए गए हैं, जिन्हें आप निश्चित रूप से ले सकते हैं.


Airtel 479 Recharge Plan
इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी दिए जा रहा हैं. इस प्लान की वैधता 56 दिन की है. इसके अलावा यह प्लान अमेजन प्राइम वीडियो के 'मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल' के साथ आता है, जो 30 दिनों के फ्री ट्रायल की पेशकश करता है। अन्य ऑफर्स में अपोलो 24/7 का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन, शॉ एकेडमी में मुफ्त ऑनलाइन अपस्किल कोर्स और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक है। आप हैलो ट्यून्स का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं, और विंक म्यूजिक के लिए बिना किसी लागत के सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं, जो पैक के अंत तक वैलिड है।


VI 479 Recharge Plan
इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी दिए जा रहा हैं. इस प्लान की वैधता 56 दिन की है. इसके अलावा यूजर्स को 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है. अन्य फीचर्स में वोडाफोन ने अपने "बिंज ऑल नाइट" फीचर को शामिल किया है, जो एक यूजर को आधी रात से सुबह 6 बजे तक बिना किसी अतिरिक्त लागत के सर्फ, स्ट्रीम और "आप जो चाहते हैं उसे शेयर करने" की इजाजत देता है. Vodafone इस प्लान के साथ ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा देता है. अनलिमिटेड मूवीज, ऑरिजनल्स और लाइव टीवी का मजा लेने के लिए ग्राहक को VI की मूवीज एंड टीवी तक भी पहुंच मिलती है।


Jio 479 Recharge Plan
जियो के 479 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान की वैधता 56 दिन की है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी फायदा मिलेगा.


BSNL 347 Recharge Plan
बीएसएनएल के 347  रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 56 दिन की वैधता दी जा रही है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100SMS भी दिए जा रहा है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2जीबी हाइ स्पीड डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ 56 दिन की समान वैधता के साथ चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का मुफ्त एक्सेस भी दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 5000 mAh की बैटरी और 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आया सैमसंग का नया स्मार्टफोन, ये रहीं इस बजट फोन पूरी डिटेल्स


यह भी पढ़ें: अगले महीने से बंद हो जाएगा गूगल हैंगआउट, इस तरह चैट और डेटा का बैकअप करें तैयार