सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह 2022 का भारत में A सीरीज का पहला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. इसे ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकता है. जिस कीमत में कंपनी ने इसे लॉन्च किया है इसका मुकाबला टेक्नो स्पार्क 8 प्रो से है.


फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A03 में 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरल मैमोरी और 4 जीबी रैम के सात 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी. दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी (1024 जीबी) तक बढ़ाया जा सकता है. 


डिस्प्ले और कैमरा
फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और गूगल के एंड्रॉयड 11 बेस सैसमंग वन यूआई पर काम करता है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का और एक 2 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें डॉल्वी एटम्स सपोर्ट दिया गया है. फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. 


कीमत
कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10499 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11999 रुपये है. इसका मुकाबला Tecno Spark 8 Pro से है जिसकी कीमत 10499 रुपये है और उसमें फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, साथ ही 5000 mAh की बैटरी भी दी गई है. टेक्नो स्पार्क में 6 जीबी की रैम दी गई है और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है.


यह भी पढ़ें: अगले महीने से बंद हो जाएगा गूगल हैंगआउट, इस तरह चैट और डेटा का बैकअप करें तैयार


यह भी पढ़ें: सिर्फ ट्रैवल के काम ही नहीं आता गूगल मैप, इस तरह इस ऐप से घर बैठे निकालें कमाई का 'रास्ता'