जब भी ब्रॉडबैंड प्लान्स की बात आती है, तो 100 एमबीपीएस के प्लान काफी कॉमन माने जाते हैं। यह ना सिर्फ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देते हैं, बल्कि कीमत में भी किफायती होते हैं। 100 एमबीपीएस प्लान वर्क फ्रॉम होम से लेकर ऑनलाइन लर्निंग, गेमिंग और इंटरटेनमेंट तक के लिए बेस्ट है। देश में लगभग सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स 100 एमबीपीएस के प्लान ऑफर कर रही हैं। यहां हम आपको बीएसएनएल, जियो, और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के 100 एमबीपीएस प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से आप अपने लिए बेस्ट चुन सकेंगे। 


BSNL 100 Mbps Broadband Plans
BSNL अपनी भारत फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए 100Mbps प्लान ऑफर करती है। कंपनी के पास ऐसे दो प्लान- सुपरस्टार प्रीमियम 1 और फाइबर वैल्यू उपलब्ध हैं। इनकी कीमत क्रमश: 749 रुपये और 799 रुपये महीना है। पहले प्लान की डेटा लिमिट 1000GB और दूसरे प्लान की लिमिट 3300GB (3TB) है। हालांकि इस कीमत में जीएसटी शामिल नहीं है। ग्राहक 100mbps का सालाना प्लान 9,588 रुपये में भी ले सकते हैं। 


JioFiber 100 Mbps Plan
रिलायंस जियो JioFiber के नाम से ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करता है। कंपनी का 30 दिनों का 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड वाला प्लान 699 रुपये में दिया जाता है। इस प्लान की FUP लिमिट 3300GB या 3.3TB है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 100 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोड स्पीड का एक्सेस मिलता है। 


Airtel 100 Mbps Plan
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर 1 जीबीपीएस तक हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान कर सकता है। यूजर्स कंपनी का 'स्टैंडर्ड' पैक इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी कीमत 799 रुपये महीना है। इसमें आपको 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड दी जाती है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 3.3TB या 3300GB की डेटा लिमिट दी जाती है। 


यह भी पढ़ें: Photoshop का झंझट खत्म, ये 5 फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं बिल्कुल Free, डाउनलोड की भी जरूरत नहीं


यह भी पढ़ें: डबल हो जाएगी इंटरनेट स्पीड, बस फोन में ऐसे इस्तेमाल करें SIM कार्ड, जानें आसान ट्रिक