फोटोशॉप (Photoshop) का इस्तेमाल सालों से फोटो एडिटिंग (Photo editing Software) के लिए किया जा रहा है. हालांकि अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए आपके पास इसका लाइसेंस होना जरूरी है. इसके साथ ही, आपको इसे अपने सिस्टम में डाउनलोड भी करना होगा. अगर आप इन सभी झंझटों से बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए फोटोशॉप के 5 विकल्प लेकर आए हैं. नीचे बताए गए 5 फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री तो हैं ही, साथ ही इन्हें डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है. आप इनका इस्तेमाल ऑनलाइन कर सकते हैं.


1. Pixlr
यह फोटो एडिटिंग का एक पावरफुल सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल आप मुफ्त में कर सकते हैं. यह चलाने में भी आसान है और इसमें कई ऐसे टूल्स भी दिए गए हैं जिनके जरिए आप प्रोफेशनल एडिटिंग तक कर सकते हैं. इसमें क्लोनिंग और कलर रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है. 


2. Fotor
इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए आप बेहद डिटेलिंग वाला काम भी कर सकते हैं. इसके जरिए आप किसी के चेहरे पर मेकअप तक लगा सकते हैं, साथ ही उनके दांतों को सफेद कर सकते हैं, चेहरे के दाग-धब्बों को मिटा सकते हैं और थोड़ी रिशेपिंग भी कर सकते हैं. यानी यह पोट्रेट तस्वीरों के लिए सबसे बढ़िया रहेगा.


3. Canva
यह फोटो एडिटिंग ऐप बाकियों से थोड़ा अलग है. इसके जरिए आप डिजाइनिंग भी कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर में आपको थंबनेल बनाने के साथ ही टेक्स्ट से संबंधित ग्राफिक्स और टेंपलेट्स बनाने की सुविधा भी मिलती है. 


4. Befunky
इस सॉफ्टवेयर में आपको फोटो एडिटिंग के साथ टेक्स्ट के साथ खेलने की भी सुविधा मिलती है. इसमें इसमें आप कोलाज बनाने और ग्राफिक से संबंधित काम भी कर पाते हैं. इसके साथ ही अपने यूट्यूब या फेसबुक पेज के लिए थंबनेल भी तैयार कर सकते हैं. 


5. Picmonkey
यह वेबसाइट आपको फ्री ट्रायल दे रही है. अपनी फोटो लीजिए, फिल्टर व एडिटिंग टूल के जरिए उसे डिजाइन कीजिए. इसमें आपको क्रॉप, रिसाइज, फिल्टर, और कलर व एक्सपोजर एडजस्ट करने की सुविधा दी गई है. फोटो को आप JPG, PNG, PDF, GIF, और MP4 में सेव कर पाते हैं. 


यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Block होने के बाद भी ऐसे भेजें मैसेज, चुपके से जान लीजिए यह Secret ट्रिक


यह भी पढ़ें: डबल हो जाएगी इंटरनेट स्पीड, बस फोन में ऐसे इस्तेमाल करें SIM कार्ड, जानें आसान ट्रिक