अगर आप एक ऐसा डेटा प्लान खरीदना चाहते हैं जिसमें ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और ओटीटी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन मिले तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ऐसे कई प्लान हैं. ये कंपनियां अपने यूजर्स को ऐसे बेस्ट पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही हैं. ऐसे प्लान में आपको 150GB तक डेटा मिल रहा है जिसे आप 200GB तक रोलओवर बेनिफिट के जरिए बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही आपको फ्री कॉलिंग, एसएमएस और ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. आइये जानते हैं तीनों कंपनियों के बेस्ट पोस्टपेड प्लान कौन से हैं.


Jio का पोस्टपेड प्लान- रिलायंस जियो के प्लान मार्केट में सबसे सस्ते हैं. ऐसे में जियो अपने पोस्टपेड प्लान में भी लोगों को कम कीमत पर बेहतरीन सुविधाएं दे रहा है. जियो के 799 रुपये वाले प्लान में आपको 150GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही इस प्लान में 200GB का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी मिलता है. इस प्लान में दो ऐड-ऑन कनेक्शन का फायदा भी आप ले सकते हैं. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी, नेटफ्लिक्स के साथ ऐमजॉन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.


Airtel का पोस्टपेड प्लान- अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको 749 रुपये में बेस्ट पोस्टपेड प्लान मिल जाएगा. इस प्लान में आपको दो ऐड-ऑन कनेक्शन भी मिलेंगे. इसमें से एक फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शन और दूसरा आप डेटा ऐड-ऑन कनेरक्शन ले सकते हैं. इस प्लान में 125GB डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ दिया जा रहा है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी. यूजर्स को इसमें ऐमजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.


Vodafone Idea का पोस्टपेड प्लान- 150GB डेटा वाले शानदार प्लान आपको वोडाफोन में भी मिल जाएंगे. वोडाफोन अपने यूजर्स को 699 रुपये मंथली रेंटल के हिसाब से शानदार प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान में आपको कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. ये प्लान सिंगल ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान के दूसरे फायदों की बात करें तो इसमें ऐमजॉन प्राइम विडियो, जी5 प्रीमियम और Vi Movies & TV जैसी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.