हाथरस: यूपी के हाथरस हत्याकांड में दो दिन बाद भी मुख्य आरोपी फ़रार है. इस बीच अब पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा की गिरफ़्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. बाककी 2 फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है. इस मामले में कुल चार आरोपी हैं, जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, लेकिन बाक़ी तीन फ़रार हैं. वहीं, पीड़िता ने एबीपी न्यूज से कहा कि, गौरव के घरवालों ने हमारे साथ गाली गलौज की. इसके अलावा वो हमें जान से मारने की धमकी देता था. बता दें कि, इस पूरे प्रकरण में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

सीएम से लगाई गुहार

पीड़िता का कहना है कि, पापा पर केस वापस लेने का दबाव बनाते थे. एबीपी न्यूज के माध्यम से पीड़िता ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है. इसके अलावा पीड़िता ने कहा कि, गौरव कहता था कि मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा.

राजनीतिक कनेक्शन पर रार

इस बीच, मुख्य आरोपी गौरव शर्मा के राजनीतिक कनेक्शन को लेकर बीजेपी लगातार समाजवादी पार्टी को घेर रही है. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने एक पुराना वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि गौरव शर्मा समाजवादी पार्टी से जुड़ा है. हालांकि समाजवादी पार्टी इससे इंकार कर चुकी है.