Japan Unveils World's first 6G Device: जापान टेक्नोलॉजी के मामले में हमेशा आगे रहता है. दुनिया के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां अभी 5G धीरे-धीरे पहुंच रहा है, वहीं अब जापान ने हाल ही में दुनिया का पहला हाई-स्पीड 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश किया है. इस डिवाइस को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 330 फीट से अधिक की दूरी तक 100 गीगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है, जो कि मौजूदा 5G प्रोसेसर की तुलना में 20 गुना ज्यादा है. ओवरऑल स्पीड देखी जाए तो ये 5G फोन की स्पीड से 500 गुना तेज है. 


जानकारी के मुताबिक, जापान की ओर से तैयार इस डिवाइस को कुछ कंपनी ने पार्टनरशिप के तहत बनाया है. इसमें DOCOMO, NTT Corporation, NEC Corporation और Fujitsu के नाम शामिल हैं. 6G की टेस्टिंग अभी सिंगल डिवाइस पर टेस्ट की गई है. इसे अभी कर्मशियल तौर पर टेस्ट नहीं किया है. 6G में यूजर्स को बेहद ही फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है.


6G के आने के बाद क्या होगा? 


टेक रिपोर्ट में कहा गया है कि 6G की स्पीड से आप एक सेकंड में 5 HD मूवी डाउनलोड कर पाएंगे. हालांकि इस टेक्नोलॉजी को लेकर अभी काफी काम होना बाकी है. भारत में भी इसको लेकर काम शुरू हो चुका है. अभी दुनियाभर में कनेक्टिविटी के लिए 5G तकनीक सबसे ज्यादा एडवांस है, जिसकी थ्‍योरिट‍िकल मैक्सिमम स्‍पीड 10Gbps है. एक बात ध्यान देने वाली ये है कि अलग-अलग देशों में 5G नेटवर्क की स्‍पीड भी अलग है. 


अमेरिका, चीन, जापान समेत भारत जैसे देशों ने 6जी पर भी काम शुरू कर दिया है. इसको लेकर माना जा रहा है कि इससे लोग रियल-टाइम होलोग्राफ‍िक कम्‍युनिकेशन कर पाएंगे. इसके साथ ही वर्चुअल और मिक्‍स्‍ड रिएलिटी की दुनिया में भी लोगों को नया अनुभव मिलने की उम्‍मीद है.


5G से होगा कितना बेहतर


5G की तुलना में 6G अधिक हाई फ्रिक्वेंसी बैंड का इस्तेमाल करता है. आसान भाषा में कहें तो इसका मतलब होता है कि 6G डिवाइसेस के लिए तेज डाउनलोड के लिए आवश्यक फ्रीक्वेंसी प्राप्त करना मुश्किल होगा. यह टेस्ट 330 फीट (100 मीटर) से अधिक की दूरी पर किए गए. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6G के लिए कंपनियों और सरकार को काफी ज्‍यादा मेहनत करनी होगी. इसके लिए मोबाइल टावर्स को पूरी तरह से बदलना होगा. साथ ही 6G इनबिल्ट एंटीना वाले नए स्‍मार्टफोन्‍स को मार्केट में उतारना होगा. 


यह भी पढ़ें:-


108MP कैमरा वाले फोन के साथ मिल रही स्मार्टवॉच फ्री, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम