iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G को  भारत में लॉन्च कर दिया गया है. iQoo Z सीरीज में कंपनी के नए स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के और स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस हैं. कंपनी के अनुसार, दोनों हैंडसेट खाली स्टोरेज का उपयोग करके फोन की रैम को बढ़ा देता हैं.


iQoo Z6 Pro 5G specifications
इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड 12 बेस कंपनी के फनटच 12 पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन ऑक्टाकोर 778G Soc प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12 जीबी तक की रैम का ऑप्शन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस 5 जी फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700 mAh की बैटरी दी गई है. जो 66 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है.


iQoo Z6 4G specifications
इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड 12 बेस कंपनी के फनटच 12 पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 680G Soc प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8 जीबी तक की रैम का ऑप्शन है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस 4 जी फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जो 44 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है.


कीमत 
iQoo Z6 Pro 5G के 6GB + 128GB वैरिएटं की कीमत 23999 रुपये, 8GB + 128GB वैरिएटं की कीमत 24999 रुपये, 12GB + 256GB वैरिएटं की कीमत 28999 रुपये है. वहीं iQoo Z6 4G के  4GB + 128GB वैरिएटं की कीमत 14499 रुपये, 6GB + 128GB वैरिएटं की कीमत 15999 रुपये,  8GB + 128GB वैरिएटं की कीमत 16999 रुपये रुपये रखी गई है. इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन समर सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.


इनसे होगा मुकबला


iQoo Z6 Pro 5G का मुकाबला realme 9 Pro+ 5G, Xiaomi 11i 5G, APPLE iPhone SE, SAMSUNG Galaxy M52 5G, Redmi Note 11 PRO Plus 5G, vivo V23 5G, SAMSUNG Galaxy A52s 5G और oneplus nord 2 आदि से होगा. वहीं iQoo Z6 4G का मुकाबला realme 8, OPPO K10, MOTOROLA G60, vivo Y53s, vivo T1 5G, realme 8s 5G, REDMI Note 10T 5G, SAMSUNG Galaxy F23 5G और realme 9 Pro 5G आदि से होगा. 


यह भी पढ़ें: Poco F4 GT: 120 वाट चार्जर और कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आया पोको का ये स्मार्टफोन


यह भी पढ़ें: Twitter, Tesla समेत इन कंपनियों के मालिक हैं एनल मस्क