iPhone 16e Price in Pakistan: हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी Apple ने नया iPhone 16e मार्केट में उतारा है. भारत में इस नए आईफोन की कीमत 59,900 रुपए से शुरू होती है. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस फोन की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. भारत में आपको जितने का iPhone 16 Pro Max (512GB) मिल जाएगा, उतने का आपको पाकिस्तान में iPhone 16e मिलने वाला है. भारत में कितनी है iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये रखी गई है. इसे  बजट-फ्रेंडली iPhone माना जा रहा है, लेकिन इसकी कीमत उम्मीद से थोड़ी ज्यादा है. वहीं, पाकिस्तान में इस नए iPhone के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको 1.5 लाख से ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे. आईफोन 16e के तीन स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं – 128GB, 256GB और 512GB, सभी में 8GB RAM दी गई है. भारत में इनकी कीमत इस प्रकार हैं- 128GB वेरिएंट- 59,900 रुपए256GB वेरिएंट- 69,900 रुपए512GB वेरिएंट- 89,900 रुपए वहीं, पाकिस्तान में इस आईफोन मॉडल की बात करें तो उनकी कीमत भारत के मुकाबले काफी महंगे हैं. 128GB वेरिएंट- 1,67,000 पाकिस्तानी रुपए256GB वेरिएंट- 1,95,000 पाकिस्तानी रुपए512GB वेरिएंट- 2,51,000 पाकिस्तानी रुपए अन्य देशों में iPhone 16e की कीमत अमेरिका- USD 599 (52,063 रुपए)दुबई- AED 2,599 (61,476 रुपए)कनाडा- CAD 899 (54,926 रुपए)वियतनाम– VND 16,999,000 (57,898 रुपए)हांगकांग– HKD 5,099 (56,970 रुपए)

ये तीन फोन हुए बंद

किफायती आईफोन iPhone 16e की लॉन्चिंग के बाद ऐपल ने तीन आईफोन मॉडल बंद कर दिए हैं. इस लिस्ट में iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं. इस तरह iPhone 16e कंपनी का सबसे सस्ता और लेटेस्ट मॉडल बन गया है.

नए आईफोन में नहीं मिलती 64GB स्टोरेज

iPhone 16e में 64GB वेरिएंट लॉन्च नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि अब कंपनी के सारे आईफोन कम से कम 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ शुरु होते हैं. इसका कीमत पर भी असर पड़ता है और ग्राहकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें-

Snapdragon X प्रोसेसर वाले लैपटॉप भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई धांसू AI फीचर्स, जानें और क्या होगा खास?