पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में 10 आतंकवादियों को मार गिराया. सेना की मीडिया शाखा ने सोमवार को यह जानकारी दी. 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) के एक बयान के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच बाग इलाके में यह अभियान चलाया गया. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए.
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में दो अभियान चलाया था. सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले सात आतंकवादियों को मार गिराया था जबकि पिछले हफ्ते दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में एक अभियान में 30 आतंकवादी मारे गए थे.
BSF ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान से सटी सीमा पर और अधिक जवान तैनात किए
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब और जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अपनी चौकियों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात करने का आदेश दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बीएसएफ के इस कदम का उद्देश्य घुसपैठ रोधी तंत्र को मजबूत करने तथा गोला-बारूद अथवा मादक पदार्थों को ले जाने वाले ड्रोनों को रोकना है.
आधिकारिक सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि चंडीगढ़ स्थित सीमा सुरक्षा बल की पश्चिमी कमान ने इन दोनों क्षेत्रों में अग्रिम मोर्चे पर नौ 'सामरिक' मुख्यालय स्थापित करने का भी निर्देश दिया है. इन क्षेत्रों में अधिकतम खुफिया और अभियान संबंधी साजो-सामान को नवनिर्मित नियंत्रण कक्ष की निगरानी में यहां 'स्थानांतरित' किया जा रहा है.
सामरिक या 'टैक मुख्यालय' एक अग्रिम चौकी होती है, जो सीमा के करीब चौकी के पास तथा बटालियन चौकी से आगे होती है.
सूत्रों के अनुसार 'टैक मुख्यालय' में बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) सहित सभी विभागों से वरिष्ठ कमांडर की मौजूदगी भी होगी, जिनकी यूनिट इन संवेदनशील सीमा चौकियों पर तैनात है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के 'अधिकतम' जवानों को बटालियन मुख्यालयों से स्थानांतरित कर इन दोनों क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा इकाइयों में तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं.