Apple Journaling App: एपल के प्रोडक्ट भले ही महंगे आते हैं लेकिन ये मुश्किल वक्त में लोगों की मदद भी करते हैं. जैसे एपल स्मार्टवॉच लोगों के हेल्थ का ध्यान रखती है. ऐसे ही मोबाइल भी अनजान जगह में अपनों से जुड़ने में मदद करता है. iPhone में मिलने वाला इमरजेंसी फोन कॉल ऑप्शन कई लोगों की जान बचा चुका है. एपल अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ उसके यूजर्स का भी ध्यान रखने की पूरी कोशिश करता है. इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि कंपनी एक नया जर्नलिंग ऐप बना रही है जो लोगों की सेहत और मेंटल हेल्थ का ध्यान रखेगा.  





वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल IOS 17 में एक जर्नलिंग ऐप दे सकता है जो लोगों को उनकी डेली एक्टिविटीज और बिहेवियर को रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा. ऐप में दो ऑप्शन लोगों को मिलेंगे जिसमें जर्नलिंग और दूसरा पर्सनलाइज्ड फीचर होगा. इसमें यूजर्स को हेल्थ से रिलेटेड टॉपिक्स के बारे में लिखने के लिए कहा जाएगा. इसके अलावा ऐप में 'ऑल डे पीपल डिस्कवरी फीचर भी होगा जो ये बताएगा कि यूजर फिजिकली एक्टिव लोगों के साथ टच में है या नहीं. WSJ की रेपोर्ट में कहा गया है कि एपल इस ऐप के जरिए यूजर्स की डिटेल जानकारी इक्ठा करेगा और प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखेगा. कंपनी जो भी डेटा इक्ठा करेगी वो मोबाइल पर ही सेव होगा और चार हफ्ते बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा.


कब लॉन्च होगा ऐप?


जानकारी के मुताबिक, एपल इस ऐप को अपने अपकमिंग वर्ल्ड वाइड डेवेलपर्स कांफ्रेंस में पेश कर सकता है. इस इवेंट में कंपनी IOS 17 को भी पेश करेगी. अभी ये जानकारी भी सामने नहीं है कि ये ऐप पेड होगा या फ्री.


क्या है जर्नलिंग?


कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्हें जर्नलिंग के बारे में पता नहीं होगा. दरअसल, ये एक तरह की प्रैक्टिस है जिसमें लोग अपने-आप से जुडी बातें एक जगह लिखते हैं. जैसे उन्होंने दिन भर में क्या किया, क्या खाया, हेल्थ के लिए क्या-क्या करना चाहिए, उनके गोल्स आदि. न्यूजीलैंड में 49 एडल्ट्स पर की गई एक रिसर्च बताती है कि जिन लोगों ने परेशान करने वाली बातों के बारे में हर दिन 20 मिनट लिखा वो तुलनात्मक रूप से उन लोगों से जल्दी ठीक/हील हुए जो सिर्फ अपनी दैनिक गतिविधि की बातें लिखा करते थे.


यह भी पढ़ें: Google Drive में आया शानदार अपडेट, एक स्क्रीन पर ऑपरेट कर पाएंगे दो अलग-अलग अकाउंट