ऐप्पल की लेटेस्ट आईफोन 17 सीरीज सुपरहिट रही है और कंपनी की सेल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. हालांकि, इस लाइनअप के आईफोन एयर मॉडल का प्रदर्शन कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. इसके कमजोर बिक्री के कारण पहले इसका प्रोडक्शन बंद किया गया. अब एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि आईफोन एयर की रीसेल वैल्यू तेजी से गिरी है. आईफोन 17 सीरीज के बाकी किसी भी मॉडल की तुलना में सेकंड हैंड मार्केट में इसकी कीमत काफी कम हो गई है. 

Continues below advertisement

कितनी कम हो गई रीसेल वैल्यू?

SellCell ने करीब 40 ट्रेड-इन कंपनियों के डेटा को एनालाइज कर पाया है कि लॉन्चिंग के लगभग 10 हफ्तों बाद ही आईफोन एयर की रीसेल वैल्यू करीब 50 प्रतिशत गिर गई है. यानी इस फोन को असली कीमत से आधे दामों में ही खरीदा जा रहा है. इसके मुकाबले 17 लाइनअप के दूसरे मॉडल की कीमत बेहतर है. स्टैंडर्ड आईफोन 17 की कीमत में लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है, जबकि आईफोन एयर के 1TB मॉडल को लगभग 48 प्रतिशत की कम कीमत के साथ ट्रेड-इन किया जा रहा है. इस तरह यह ऐप्पल के सबसे खराब बिक्री प्रदर्शन वाले आईफोन 14 प्लस और आईफोन 13 मिनी की कैटेगरी में शामिल हो गया है.

Continues below advertisement

प्रो मॉडल्स की डिमांड मजबूत

आईफोन एयर से उलट 17 प्रो मॉडल्स की भारी डिमांड बनी हुई है और इनकी रीसेल वैल्यू भी ज्यादा नहीं टूटी है. एनालिसिस में सामने आया है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स के 256GB मॉडल की कीमत केवल 26 प्रतिशत कम हुई है. वहीं बाकी सारी कॉन्फिगरेशन वाले मॉडल की रीसेल वैल्यू अधिकतम 40 प्रतिशत तक कम हुई है. इससे पता चलता है कि सेकंड हैंड मार्केट में इन मॉडल्स की भारी डिमांड है. आंकड़ों से पता चल रहा है कि सेकंड हैंड मार्केट में लोग स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जबकि आईफोन एयर के ग्राहक कम हैं.

ये भी पढे़ं-

जेमिनी बना इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाला एआई टूल, ग्रोक और डीपसीक से भी पीछे रहा चैटजीपीटी