PM Modi Launch 5G in India: प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान से 5G इंटरनेट सेवा का औपचारिक एलान कर दिया. अब भारत 5जी सेवा देने वाले देशों की लिस्ट में एक और कदम बढ़ा देगा. हालांकि देश में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू होने में थोड़ा सा वक्त लगेगा. रिलायंस जियो दिवाली के मौके पर 13 शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत करेगा. इसके बाद देश में 5जी सेवा आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी.

Continues below advertisement

दुनिया के कई देशों में 5जी सेवा का पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आइए जानते हैं कि भारत में अभी इंटरनेट स्पीड का क्या हाल है और भारत के ग्रामीण इलाकों में 5जी इंटरनेट स्पीड को पहुंचने में कितना समय लगने वाला है.

टॉप-10 देशों में भी नहीं है भारत

Continues below advertisement

अगर इंटरनेट स्पीड की बात करें तो सबसे तेज इंटरनेट सउदी अरब में उपलब्ध कराई जा रही है. OpenSignal की रिपोर्ट के अनुसार, सउदी अरब में लगभग 414.2 Mbps की डाउनलोड स्पीड मोबाइल उपभोक्ताओं को मिलती है. यानी स्पीड के मामले में सउदी अरब टॉप पर है. बाकी देशों में स्पीड का क्या हाल है, वो आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.

  1. सउदी अरब -   414.2 Mbps
  2. साउथ कोरिया - 312.7 Mbps
  3. ऑस्ट्रेलिया - 215.7 Mbps
  4. ताइवान - 210.2 Mbps
  5. कनाडा - 178.1 Mbps
  6. स्विट्जरलैंड - 150.7 Mbps
  7. हांगकांग - 142.8 Mbps
  8. यूनाइटेड किंगडम - 133.5 Mbps
  9. जर्मनी - 102.0 Mbps
  10. नीदरलैंड्स और अमेरिका - 79.2 Mbps

अगर भारत में इंटरनेट की स्पीड की बात करें तो भारत के गाजियाबाद जिले में 50.9 Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है. अगर पूरे देश की बात करें तो अभी फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन से औसतन 30 से 35 Mbps के बीच स्पीड यूजर्स को मिलती है. 

भारत के गांवों में 5G कब तक पहुंचेगा

देश के कोने कोने में 5G इंटरनेट को फैलाने के लिए रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने कमर कस ली है. जियो ने देश के हर गांव में 5जी इंटरनेट सेवा को पहुंचाने के लिए 2 लाख करोड़ के निवेश की बात कही है. हालांकि इसे अभी दूर की कौड़ी माना जा रहा है. तकनीकी जानकारों के अनुसार गांव-गांव में इस सेवा को पहुंचने में अभी कम से कम डेढ़ साल का समय लग सकता है. वहीं मोबाइल कंपनियां भी दावा कर रही हैं कि वो दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5जी सेवा को पहुंचा देंगी.

ये भी पढ़ें-

5G In India: इन देशों पहले से ही चल रही है 5G सर्विस, जानें भारत में 5G आने पर क्या-क्या बदल जाएगा?

5G Sercive in India: 5G इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद क्या होगा आपके 4G फोन का हश्र, यहां जानें