5G Sercive in India: 01 अक्तूबर यानी कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 5G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ करेंगे. शनिवार को पीएम मोदी प्रगति मैदान से दूरसंचार मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही, देश में औपचारिक तौर पर 5जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे पहले देश के 13 राज्यों में इस सेवा का लाभ मिलेगा. इस शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, गुरुग्राम, हैदराबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर जैसे शहर शामिल हैं.


तकनीकी जानकारों के अनुसार देश में 4G सेवा के शुरू होने के बाद से 5जी को सपोर्ट करने वाली हर डिवाइस में इंटरनेट की स्पीड 10 से 15 गुनी तक बढ़ जाएगी. इसका असर हमें 4K वीडियोज में देखने को मिलेगा. इन वीडियोज को 5 जी के साथ आसानी से स्ट्रीम किया जा सकेगा. साथ ही इससे डेटा ट्रांसफर भी आसानी से हो सकेगा.


4जी फोन पर नहीं मिलेगी 5जी वाली स्पीड


बता दें कि दुनिया के कई देशों में काफी पहले से 5जी सेवा काम कर रही है. ऐसे में 5जी फोन काफी पहले से बाजार में उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर किसी यूजर के पास 4जी सपोर्ट वाला फोन है, तो उसे इस हाईस्पीड सर्विस का लाभ नहीं मिल सकेगा. लेकिन अगर आप पहले से 5जी सेवा को सपोर्ट करने वाला फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बस आपको अपने सिम कार्ड को 4जी से 5जी में अपग्रेड करवाना होगा यानी आपको अपनी सिम बदलना होगा. 


नहीं बेकार होगा 4जी फोन


वहीं आपको घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा नहीं है कि आपका फोन बेकार हो जाएगा. जैसा कि 3जी के आने के बाद 2जी सपोर्ट करने वाले फोन के साथ हुआ था. बस आपको 5जी वाली स्पीड नहीं मिल सकेगी. लेकिन 4जी स्पीड पर आपका फोन पहले की तरह काम करता रहेगा, जैसा कि 4जी सेवा के आने के बाद 3जी सपोर्ट करने वाले फोन्स ने काम किया था.


ये भी पढ़ें-


Airtel, Jio, Vodafone-Idea यूजर्स के लिए 5G का तोहफा, 4G के रेट में ही मिलेगी 5जी सर्विस


5G in India: अक्तूबर के पहले हफ्ते में 5G सर्विस लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, पहले फेज में 13 शहरों को होगा फायदा