Instagram Repost Feature : मेटा कंपनी इंस्टाग्राम ऐप के अनुभव को बेहतर बनाने और यूजर्स के लिए ऐप को और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. जल्द ही इंस्टाग्राम का नया अपडेट आने वाला है जिसमें आप इंस्टाग्राम की पोस्ट को रिपोस्ट (Repost) कर पाएंगे. इंस्टाग्राम ने इस फीचर को लेकर टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि जिस तरह से ट्विटर पर आप किसी के भी ट्वीट को रीट्वीट कर सकते हैं इसी तरह यह फीचर इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा.


फेसबुक पर भी यह फीचर पहले से मौजूद है, जिसमें आप दूसरे यूजर्स की पोस्ट को अपनी टाइमलाइन पर शेयर कर सकते हैं. बताया जा रहा है की इंस्टाग्राम ने इस फीचर के साथ कुछ और भी अपडेशंस एड किए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इंस्टाग्राम के अपकमिंग फीचर के बारे में..


इंस्टाग्राम स्टोरी भी की जा सकेगी री शेयर


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने कहा है कि वो ऐसे फीचर की तैयारी कर रहे हैं जिसमें पोस्ट को दोबारा से पोस्ट या शेयर किया जा सके यानी कि रिपोस्ट. साथ ही आपको बता दें की रिपोर्ट में स्टोरी को भी री शेयर करने के संबंध में विचार करने की बात कही गई, और यह भी कि यह ध्यान रखा जाएगा की जो उस पोस्ट का ओरिजनल क्रिएटर होगा उसको क्रेडिट भी मिले.


रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टाग्राम द्वारा यह कन्फर्म कर दिया गया है की वह कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ इस रिपोस्ट फीचर को टेस्ट कर रहे हैं. मगर मेटा ने अपनी तरफ से अब तक कोई जानकारी ऑफिशियल नहीं की है.


प्राइवेसी फीचर्स में किए गए थे बदलाव


इंस्टाग्राम का कुछ समय पहले अपडेट आया था जिसके अन्तर्गत इंस्टाग्राम ने कुछ प्राइवेसी फीचर्स में चेंजेज कर दिए हैं. अब इंस्टाग्राम पर 16 साल से काम उम्र वाले बच्चों पर सेंसिटिव कंटेंट देखने पर रोक लगा दी गई है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ऑफिशियली यह अनाउंस कर चुका है कि सेंसिटिव कंटेंट के संबंध में अपनी प्राइवेसी फीचर्स को लेकर कुछ चेंजेज कर रहे हैं. इसके अन्तर्गत टीनएज ग्रुप के बच्चों या यूजर्स के लिए सेंसिटिव कंटेंट लिमिटेड हो जायेगा. इससे पहले इंस्टाग्राम ने बच्चों से सेंसिटिव कंटेंट को बंद करने या लिमिट करने के लिए पैरेंट्स कंट्रोल का ऑप्शन दिया हुआ था.


सोच समझकर खरीदें Apple Smart Watch, इसकी रिपेयरिंग कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश !


What is eSIM: ई सिम क्या होता है, Airtel और Jio ई सिम को आईफोन के पुराने मॉडलों पर कैसे एक्टिवेट करें