Apple Watch Ultra Repairing Cost : Apple ने अपनी नई आईफोन 14 सीरीज कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है जिसके साथ कई नई ऐप्पल वॉच को भी लॉन्च किया गया है. नई ऐप्पल वॉचेज में तीन स्मार्टवॉच लिस्टेड हैं, New Apple Watch SE, Apple Watch Series 8 और Apple Watch Ultra . एप्पल की Watch Ultra क्वालिटी वाइज सबसे अच्छी स्मार्टवॉच है, जो की साथ ही सबसे ज्यादा महंगी भी है. इस स्मार्ट वॉच की कीमत भारत में 89000 रुपए है.


यह स्मार्टवॉच भारत में ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुकी है, जिसकी शिपिंग 23 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएगी. इस वॉच के साथ एक समस्या भी है, अगर यह वॉच किसी वजह से टूट जाती है तो आप आसानी से इसे ठीक नहीं करा पाएंगे. बल्कि इसको ठीक करना आपको भरी पड़ सकता है, दरसल इस वॉच को रिपेयर कराने के लिए आपको 43000 रुपए तक करने होंगे. आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से..


Watch Ultra को सुधारने की कीमत (Repairing Cost)


एप्पल द्वारा अभी केवल चीन में ही वॉच अल्ट्रा की रिपेयरिंग कॉस्ट का खुलासा किया गया है. आपको बता दें की चीन में ऐप्पल वॉच को सुधारने के लिए CNY 3,749 चार्ज कर रहा है जो की इंडियन करेंसी में लगभग 43,113 रुपये के बराबर है. जाहिर है आपको इस स्मार्टवॉच की रिपेयरिंग कॉस्ट जानकर हैरानी हो रही होगी जो की काफी महंगी है. इसी के साथ आपको बता दें की जिन लोगों के पास AppleCare+ Subscription होता है उनको वॉच की रिपेयरिंग करने के लिए सिर्फ CNY 588 ही पे करने होते हैं जो की इंडियन करेंसी का लगभग 6,762 रुपए है.


भारत में AppleCare+ Subscription की कॉस्ट


जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके हैं की एप्पल ने भारत में अभी स्मार्ट वॉच के रिपेयरिंग कॉस्ट की घोषणा नहीं की है. जो अभी तक कॉस्ट बताई गई है यह केवल चीन के लिए हैं, भारत देश जैसे किसी अन्य देश के लिए नहीं हैं. इसी के साथ आपको बता दें की भारत में AppleCare+ Subscriotion की कॉस्ट 10,900 रुपये है.


ये भी पढ़ें-


WhatsApp Free Calling अब नहीं रहेगी फ्री, इसके लिए देने होंगे पैसे; सरकार उठा सकती है बड़ा कदम