Instagram Down: यूजर्स दावा कर रहे हैं कि फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) डाउन चल रहा है और वे सर्च बार का यूज नहीं कर पा रहे हैं. बहुत से लोग इसे अपने प्राइमरी कम्युनिकेशन ऐप के रूप में इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ इस पर स्मॉल बिजनेस चला रहे हैं. ऐप के डाउन होने पर इसके फीचर को इस्तेमाल करने में लोगो को दिक्कत हो रही है, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है


Twitter पर हो रही शिकायत


ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट करने के लिए कई मीम्स, फोटो और अपने फीड की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर की है. बता दें कि कुछ महीनों से इंस्टाग्राम को इस तरह की दिक्कत का सामना कर रहा है, जिसके बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी शिकायते शेयर की है. इसी क्रम में, सोमवार रात से फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के आउटेज के बारे में जानकारी मिल रही है.


#InstagramDown हो रहा है Trend


इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स ने ट्विटर पर #InstagramDown रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जो इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा यूजर्स ने पिछले एक हफ्ते से ऐप में लगातार आ रहे आउटेज और ग्लिट्स की भी शिकायत की है.


एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "जब मैं इंस्टाग्राम के खोलता हूं तो ऐप क्रैश हो जाता है और मैं मेरे फोन की होम स्क्रीन पर वापस पहुंच जाता हूं. मैं 2 जुलाई से इस समस्या का से जूझ रहा हूं."


वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं इंस्टाग्राम पर कुछ भी सर्च नहीं कर पा रहा हू्ं. इसलिए मैं यहां(ट्विटर पर) यह देखने आया हूं कि क्या इंस्टाग्राम ऐप डाउन चल रहा है. यहां (ट्विटर पर) मुझे पता चला कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा हो रहा है.


 






Indian Users की तरफ से कोई शिकायत नहीं


यहां यह स्पष्ट कर दें कि अभी तक इंडियन यूजर्स की तरफ से इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है. इसका मतलब है कि भारत में इंस्टाग्राम ठीक प्रकार से काम कर रहा है, लेकिन वहीं पश्चिमी देश इस परेशानी का सामना लगातार कर रहे हैं. बता दें कि कंपनी की ओर से इस दिक्कत को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.


Oppo Enco X2 ईयरबड्स लॉन्च, मिलेगा बढ़िया साउंड, बार-बार म्यूजिक सुनने का करेगा मन