Forbes Real Time Billionaire List: अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी ( Gautam Adani) दुनिया के अमीरों के फेहरिस्त में चौथे स्थान पर आ गए है. फोर्ब्स की अमीरों की सूची के मुताबिक गौतम अडानी माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft) के फाउंडर बिल गेट्स ( Bill Gates) को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर आ गए हैं. दरअसल बिल गेट्स ने ऐलान किया था कि वो अपनी संपत्ति में से 20 अरब डॉलर दान में देंगे. इनके इस फैसले के चलते वे अमीरों की सूची में 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एक स्थान फिसलकर पाचवें स्थान पर आ गए है.  जबकि गौतम अडानी 114 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथै स्थान पर हैं. 


फोर्ब्स के अमीरों के लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी तो चौथे स्थान पर हैं. लेकिन उनके आगे जो लोग पहले तीन स्थान पर हैं उनमें टेस्ला के एलन मस्क ( Elon Musk) शामिल हैं जो 230 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं. तो Louis Vuitton के बरनार्ड ऑरनॉल्ट दूसरे स्थान पर, अमैजन ( Amazon) के जेफ बेजॉज ( Jeff Bezoz) तीसरे स्थान पर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries)  के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) फोर्ब्स के अमीरों के लिस्ट  में 88 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर हैं. Forbes Real Time Billioanire List मुताबिक पहले चार अमीरों में गौतम अडानी ने सबसे ज्यादा 2.3 अरब डॉलर संपत्ति जोड़ा है. वहीं मुकेश अंबानी ने 1.5 अरब डॉलर संपत्ति जोड़ा है. 


दरअसल पेट्रोलियम कंपनियों पर सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स लगाने के फैसले के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बड़ी गिरावट हाल के दिनों में देखने को मिली थी जिसके चलते मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट आई है. वहीं अडानी समूह की कंपनियों में लगातार तेजी बनी हुई है जिसके चलते गौतम अडानी दुनिया के अमीरों के कतार में चौथे स्थान पर जा पहुंचे हैं. 


ये भी पढ़ें


Explained: 80 के नीचे रुपया, जानिए कमजोर रुपये और मजबूत डॉलर से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती या होगा नुकसान?


Edible Oil Price Reduced: अडानी विल्मर ने 30 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता किया खाने का तेल, जानें लेटेस्ट रेट्स