सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर को लॉन्च किया है, जो क्रिएटर्स और यूजर्स को अपने फॉलोअर्स को मैसेज भेजने के लिए एक पावरफुल टूल प्रदान करता है. ब्रॉडकास्ट चैनलों के साथ, पार्टिसिपेंट्स प्रतिक्रिया दे सकते हैं, वोटिंग में वोट कर सकते हैं और कंटेंट के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि, वे एडमिन या क्रिएटर को रिप्लाई नहीं दे सकते. यह सुविधा यूजर्स को विभिन्न प्रकार के मीडिया फॉर्मेट को शेयर करने की परमिशन देती है, जिसमें फोटो, वीडियो, ऑडियो क्लिप और टेक्स्ट मैसेज शामिल हैं, जो प्लेटफॉर्म (Instagram Broadcast channel) पर इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस को बढ़ाते हैं.


कोई भी देख सकता है चैनल कंटेंट


खबर के मुताबिक, एक बार जब कोई क्रिएटर Instagram पर ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करता है, तो उसके फ़ॉलोअर्स को नोटिफिकेशन जाएगा और शामिल होने के लिए इनवाइट किया जाएगा. जबकि चैनल कंटेंट को कोई भी देख सकता है. चैनल में शामिल होने वालों को ही नए मैसेज के लिए सूचनाएं मिलेंगी. News18.com की खबर के मुताबिक, ब्रॉडकास्ट चैनल (Instagram Broadcast channel) में भेजा गया पहला मैसेज सभी फॉलोअर्स को एक नोटिफिकेशन ट्रिगर करेगा, उन्हें शामिल होने और जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा.


ब्रॉडकास्ट चैनल ऐसे कर सकते हैं क्रिएट


आप सबसे ऊपर दाईं ओर सेंड या मैसेंजर पर टैप करके, फिर सबसे ऊपर चैनल्स (Instagram Broadcast channel) पर टैप करके अपने ब्रॉडकास्ट चैनल को Instagram ऐप में ढूंढ सकते हैं. iOS और Android डिवाइस पर Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप अपना सकते हैं:



  • सबसे पहले अपने Android या iOS डिवाइस पर Instagram को ओपन करें

  • फ़ीड के ऊपर दाईं तरफ सेंड या मैसेंजर पर टैप करें

  • अब ऊपर दाईं ओर टैप करें.

  • ब्रॉडकास्ट चैनल बनाएं पर टैप करें.

  • यहां चैनल का नाम दे सकते हैं

  • इसके बाद अपने चैनल के लिए ऑडियंस चुनें

  • यह भी सलेक्ट करें कि आपका चैनल कब एंड होगा.

  • अपने चैनल को अपनी प्रोफ़ाइल पर दिखाने के लिए चुनें

  • सबसे नीचे ब्रॉडकास्ट चैनल बनाएं पर टैप करें.


ब्रॉडकास्ट चैनल में इनवाइट करने के हैं कुछ तरीके


Instagram के ब्रॉडकास्ट चैनल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के कुछ तरीके हैं. आप लिंक शेयर करके लोगों को अपने ब्रॉडकास्ट चैनल में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. आपके ब्रॉडकास्ट चैनल (Instagram Broadcast channel) का इनविटेशन लिंक बंद नहीं किया जा सकता. आप किसी भी समय एक नया लिंक बनाने के लिए इसे रीसेट कर सकते हैं. ब्रॉडकास्ट चैनल के प्रोड्यूशर के तौर पर आप अपने चैनल को एक स्टोरी के साथ शेयर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन की घट गई कीमत, 23 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर खरीदने का जबरदस्त मौका