Earn From Youtube: आजकल ज्यादातर लोग यूट्यूब पर वीडियो डालकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसका क्रेज युवाओं में काफी ज्यादा है. व्लॉगर्स यूट्यूब पर वीडियो डालकर लाखों रुपये महीने के हिसाब से कमा रहे हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी में यूट्यूब ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा का योगदान दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंटेंट क्रिएटर्स ने इतना रुपया बनाया है कि वह 7.5 लाख नौकरियों के बराबर है. अन्य लोगों की तरह आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर कर कमाई कर सकते हैं.

यूट्यूब ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2021 में भारत के कंटेंट क्रिएटर्स ने खूब पैसा बनाया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह आने वाले साल में कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नई तरह की फैसिलिटी अवेलेबल कराएगी. यूट्यूब के साउथ ईस्ट एशिया के डायरेक्टर अजय विद्यासागर ने कहा है कि हमें बेहद खुशी है कि यूट्यूब का क्रिएटिव सिस्टम भारत की इकोनॉमी को लगातार मजबूत करने में मदद कर रहा है. यूट्यूब की ओर से किए गए एक अध्ययन के अनुसार यूट्यूब की मदद से आज दुनिया भर के लोग भारत के कंटेंट क्रिएटर्स के वीडियो देखते हैं. यूट्यूब ने भारत में कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने के लिए बेहद शानदार मौके दिए हैं. जिससे कई लोग अपने पैशन को करियर में भी बदल रहे हैं.

कई भाषाओं में मेडिकल कंडीशन को किया जाएगा कवरयूट्यूब में भारत के डायरेक्टर ईशान जॉन चटर्जी ने कहा है कि हम अपने दर्शकों को स्किल सिखाने और जानकारी तक पहुंच बनाने के तरीकों में निवेश कर रहे हैं. जिससे वह अपनी क्षमताओं का विकास कर सकेंगे और अपने सपनों को पंख दे सकेंगे. इसके अलावा यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती और बंगाली भाषा में स्वास्थ्य संस्थानों की मदद से अलग-अलग मेडिकल कंडीशन को कवर करेगा.

आप भी कर सकते हैं कमाईअगर आप भी किसी क्षेत्र में विशेष रूचि रखते हैं तो अन्य यूट्यूब क्रिएटर्स की तरह कमाई कर सकते हैं. जिसके लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी. हालांकि इस काम में भी आपको अन्य कामों की तरह मेहनत करनी होगी.

यह भी पढ़ें-

अब आप भी डॉक्टर की 'खराब' हैंडराइटिंग आसानी से पढ़ सकेंगे, गूगल ने निकाल लिया है इसका जुगाड़


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI