EU Parliament Action Against Elon Musk: यूरोपीय संसद की प्रमुख रोबर्टा मेट्सोला (Roberta Metsola) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को तलब किया है. यह बुलावा उनकी मनमानियों को लेकर है, जिसपर यूरोपीय संसद उनसे बातचीत करना चाहती है. हालांकि, संसद के पास एलन मस्क को पेश होने के लिए मजबूर करने की कोई ताकत नहीं है. फिलहाल इसे लेकर एलन मस्क के रिएक्शन का अभी पता नहीं लग सका है. 

Continues below advertisement

दरअसल, ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क लगातार मनमाने तरीके से फैसले ले रहे हैं. चाहे कर्मचारियों को कंपनी से निकाले जाने को लेकर हो या फिर पत्रकारों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाना. उनके इन फैसलों के कारण ही उन्हें यूरोपीय संसद की तरफ से बुलाया गया है. साथ ही मीडिया की आजादी पर खतरा पैदा करने पर उन्हें जोखिम उठाने की चेतावनी भी दी गई है. 

ट्विटर खरीदने के बाद से मनमानी जारी 

Continues below advertisement

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के बॉस मस्क ने इसी साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा है. इसके बाद से उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं, जैसे- कंपनी के आधे कर्मचारियों को बर्खास्त करना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल करना, कोविड-19 पर गलत सूचना के खिलाफ एक पॉलिसी को छोड़ देना, कुछ पत्रकारों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाना और फिर बहाल करना. उनके ऐसे ही फैसलों को लेकर उन्हें तलब किया गया है. एलन मस्क ने खुद के लिए बनाया पोल 

ट्विटर पर लगातार बदलाव के कारण एलन मस्क को काफी बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. यही कारण है कि उन्होंने बीते दिन 19 दिसंबर को खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोल (twitter poll) शुरू किया है, जिसमें उनका सवाल था कि "क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देना चाहिए?' एलन मस्क इससे पहले भी कई बार इस तरह के पोल करा चुके हैं. अब देखना ये होगा कि इस पोल पर लोग क्या जबाव देते हैं और मस्क इस पोल की कितना मानेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

America: US कैपिटल हिल हिंसा को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'फेक', कहा- 2024 चुनाव में मुझे लड़ने से रोकने की हो रही साजिश