Indian Government: CERT-In यानी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने Apple iOS और iPad OS डिवाइस के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी 15 मार्च को जारी की गई थी और आधिकारिक इसे भारत सरकार की आधिकारिक कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In की वेबसाइट पर रिलीज किया गया था.


एप्पल डिवाइस वालों के लिए सरकार की वॉर्निंग


इस चेतावनी के अनुसार, एप्पल के आईओएस और iPadOS में कई कमजोरियां पाई गईं हैं, जिसकी वजह से कोई यूजर्स के सिस्टम पर अटैक करके उसमें होने वाले काम को रोक सकता है. यहां तक की हैकर्स इन कमजोरियां का फायदा उठाकर कोई भी कोड चलाने, संवेदनशील जानकारियों जैसे बैंक डिटेल्स या पासवर्ड आदि का एक्सेस भी ले सकते हैं.


इससे यूज़र्स को काफी बड़ा नुकसान होने की भी संभवानाएं बनती है. इस वजह से भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने आईपैड और आईफोन यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी की है.


सीईआरटी-इन वेबसाइट के अनुसार, एप्पल के डिवाइस में मौजूद इस कमी के कारण अटैकर्स बिना किसी पासवर्ड या कोड के भी किसी भी यूज़र्स के डिवाइस का पूरा एक्सेस ले सकते हैं, और उनके डिवाइस में मौजूद तमाम संवेदनशील जानकारियों का अपने मतलब के लिए गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.


इन डिवाइस पर अटैक का खतरा


सिक्योरिटी की इतनी बड़ी कमी iOS और iPadOS की 16.7.6 वर्ज़न से पहले वाले सभी एप्पल डिवाइस में हैं. इन डिवाइस की लिस्ट में iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPad 5th gen, iPad Pro 9.7-inch, and iPad Pro 12.9-inch 1st gen का नाम शामिल है. 


इसके अलावा एप्पल डिवाइस में मौजूद यह बग v17.4 वर्ज़न के पहले वाले डिवाइस पर भी बुरा असर कर सकता है. इस लिस्ट में iPhone XS, iPad Pro 12.9-inch 2nd gen,
iPad Pro 10.5 इंच, iPad Pro 11 इंच 1st gen, iPad Air 3rd gen, iPad 6th gen, iPad mini 5th gen जैसे कई एप्पल के कई डिवाइस का नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें:


AI का इस्तेमाल कर बनाते हैं यूट्यूब और मेटा पर रील्स, तो जान लीजिए ये नए नियम