Independence Day 2022 WhatsApp Stickers: इस साल 15 अगस्त 2022 को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. व्हाट्सएप (WhatsApp) एक लोकप्रिय एप है. कई लोग इसका इस्तेमाल करते है. व्हाट्सएप का स्टिकर फीचर सभी को काफी पसंद आता है. स्टिकर की मदद से बिना कुछ टाइप किया यूजर अपनी बात दूसरो को बता देते हैं. अब तो बड़े ही शानदार स्टिकर्स व्हाट्सप के लिए उपलब्ध है. ईद, दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर आदि सभी के स्टिकर्स व्हाट्सएप पर मिल जाते हैं.


आप भी 75वें स्वतंत्रता दिवस 2022 को मनाने के लिए शानदार व्हाट्सएप स्टिकर और जीआईएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो व्हाट्सएप विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस के लिए स्टिकर की पेशकश नहीं करता है, लेकिन यूजर्स को Google Play स्टोर से अन्य थर्ड पार्टी स्टिकर ऐप से स्टिकर पैक डाउनलोड करने की अनुमति जरूर देता है. आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप पर इंडिपेंडेंस डे के स्टिकर्स और जीआईएफ कैसे भेजे जाते हैं.


स्वतंत्रता दिवस 2022 व्हाट्सएप स्टिकर कैसे डाउनलोड करें?



  • अपने Android फ़ोन में WhatsApp ऐप खोलें.

  • कोई भी चैटबॉक्स खोलें.

  • चैटबॉक्स पर क्लिक करें और वहां इमोजी ऑप्शन पर टैप करें.

  • अब , "+" विकल्प पर टैप करें

  • नीचे स्क्रॉल करें और "गेट मोर स्टिकर्स" ऑप्शन पर टैप करें.

  • अब व्हाट्सएप आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगा.

  • प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप स्टिकर पैक सर्च करें.

  • आपको अब कई थर्ड पार्टी स्टिकर पैक ऐप्स दिखाई देंगे.  अपने फोन में ऐप इंस्टॉल कर लें.

  • ऐप पर अपनी पसंद का स्टिकर पैक चुनें.

  • आपके द्वारा चुने हुए स्टिकर पैक व्हाट्सएप ऐप पर माई स्टिकर्स सेक्शन में जुड़ जाएंगे

  • अब आप अपनी पसंद के स्टिकर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स, परिवार और दोस्तों को भेज सकते हैं.


नोट: यहां यह स्पष्ट कर दें कि अगर आप अपने मोबाइल से थर्ड पार्टी स्टिकर पैक हटाते हैं, तो व्हाट्सएप ऐप से स्टिकर पैक भी हट जाएगा.


स्वतंत्रता दिवस 2022 के लिएव्हाट्सएप जीआईएफ कैसे भेजें?



  • अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप खोलें.

  • किसी की भी चैट खोलें.

  • GIFs आइकन पर क्लिक करें.

  • Independence Day 2022 GIFs सर्च करें.

  • अपनी पसंद के स्वतंत्रता दिवस GIF का चयन करें और सेंड विकल्प पर क्लिक करें.


Battery Tips: दिन में एक बार बैटरी चार्ज करने पर पूरा दिन चलेगा स्मार्टफोन, जानें तरीका