आज 15 अगस्त 2021 को देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जा रहा है. कोरोनाकाल होने की वजह से भले ही उस तरह की धूम शायद न देखने को मिले जो हर साल देखने को मिलती है, लेकिन लोगों में आजादी के खास उत्सव को मनाने का जोश अभी भी वही है. आजकल किसी भी उत्सव को मनाने के लिए सोशल मीडिया एक बड़ा टूल बन गया है. लोग यहां एक दूसरे को विश करते हैं. पहले ये मैसेज तक सीमित था. फिर बाद में इसमें फोटो, कोट्स, वीडियो भी ऐड हो गए. वहीं आजकल लोग WhatsApp Sticker के जरिए भी अपने दोस्तों को खास अंदाज में विश करते हैं. 


WhatsApp स्टिकर्स हैं अच्छा ऑप्शन 
WhatsApp पर आप अपने जानकारों, परिवार वालों और दोस्तों को Independence Day के स्टिकर्स भी भेज सकते हैं. वहीं अगर आपको ये नहीं पता कि व्हाट्सऐप पर स्टिकर्स कैसे भेजे जा सकते हैं हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं. 


ऐसे डाउनलोड कर भेजें WhatsApp पर 75th Independence Day के  Stickers 
 
स्टिकर भेजने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में Google Play Store पर जाएं.
अब यहां Independence Day WhatsApp stickers सर्च करें. 
अब यहां अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी स्टिकर पैक डाउनलोड कर लें.
इतना करने के बाद स्टिकर पैक ओपन करें और '+' आइकन पर टैप कर कंफर्म करें.
अब WhatsApp पर जाकर कोई भी चैट विंडो ओपन करें. 
चैट विंडो में टेक्स्ट बॉक्स में स्माइली आइकन पर टैप करके स्टिकर को सलेक्ट करें. 
इसके बाद अभी आपने जो स्टिकर पैक ऐड किया है उसे सलेक्ट करें. 
आखिर में सेंड करने के लिए किसी पर भी टैप कर लें. 
ऐसे आप किसी को भी Independence Day के  Stickers सेंड कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें


WhatsApp Tricks: व्हाट्सएप पर पसंदीदा स्टेटस करना चाहते हैं डाउनलोड, तो अपनाएं ये ट्रिक्स


WhatsApp New Feature: अब प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके देख सकेंगे यूजर्स का Status, जल्द आ रहा ये फीचर