Google की मेल सर्विस Gmail हमारे कितने काम आती है ये सभी जानते हैं. ऑफिस से लेकर दूसरे जरूरी कामों के लिए ये बहुत ही यूजफुल है. इसमें कई ऐसे फीचर्स आते हैं जो लोगों की निगाहों में जल्दी से नहीं आते या फिर उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. अक्सर ऐसा होता हम मेल किसी और को भेजना चाहते हैं लेकिन चला किसी और के पास जाता है. ऐसे में जीमेल उसे Undo करने की सुविधा देता है. लेकिन अनडू का ऑप्शन जल्दी ही चला जाता है जिससे हम कुछ नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे Gmail में Undo Send के ऑप्शन की टाइमिंग को बढ़ाया जा सकता है.


ऐसे बढ़ाएं Undo Send की टाइमिंग
इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी या फिर कंप्यूटर में Gmail को ओपन करें.
अब Setting में जाकर General के ऑप्शन में जाएं.
यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से Undo Send पर जाएं.
यहां आपको टाइमिंग के कई ऑप्शंस दिए जाएंगे. इसमें आप Undo के टाइम को 30 सेकेंड तक कर सकते हैं.
अब सबसे नीचे जाकर Save Change पर क्लिक करके Undo का टाइम बढ़ा सकते हैं.    


Gmail पर ऐसे करें ब्लॉक 


सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट ओपन करें.
अब जिस ई-मेल आईडी को आपको ब्लॉक करना हैं, उसका कोई भी मेल ओपन कर लें.
इतना करने के बाद अब ई-मेल के ऊपरी तरफ राइट साइड में तीन डॉट नजर आएंगे. यहां आपको कई ऑप्शंस नजर आएंगे.
इन ऑप्शंस में से आपको Block के ऑप्शन पर सलेक्ट करना है. इतना करते ही यूजर ब्लॉक हो जाएगा.
वहीं अगर आप इस आईडी को फिर से अनब्लॉक करना है तो यही स्टेप फॉलो करना होगा.


ये भी पढ़ें


Google's New Rule: 18 साल से कम उम्र के यूजर्स कर सकेंगे Google इमेज सर्च रिजल्ट्स से फोटो को हटाने की रिक्वेस्ट


Instagram New Features: आपको परेशानी से बचाने के लिए नए फीचर्स लेकर आया है इंस्टाग्राम, जानें इनकी क्या है खासियत