इस साल WhatsApp में कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए गए. इनमें WhatsApp Payment, WhatsApp Disappearing Message और Always Mute option जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस साल WhatsApp ग्रुप कॉलिंग में मेंबर्स की संख्या भी बढ़ाई गई है. आइए जानते हैं इस साल कौन-कौनसे नए फीचर्स WhatsApp में ऐड किए गए हैं.


WhatsApp Payment
WhatsApp के जरिए अब आप अपने दोस्तों और रिश्तदारों को पैसे भी भेज सकेंगे. WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस भारत में शुरू कर दी है. यह फीचर Paytm, Amazon Pay और Google Pay के जैसे ही काम करेगा. यह UPI बेस्ड होगा. इसका यूज करने के लिए एंड्राइड और iOS यूजर्स को WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना पड़ेगा. WhatsApp के पेमेंट फीचर को यूज करने के लिए आपका व्हाट्सऐप नंबर और बैंक अकांउट में दिया गया नंबर एक ही होना चाहिए.


Advanced search
व्हाट्सऐप का दूसरा काम का फीचर है एडवांस सर्च ऑप्शन. यूजर्स इससे वॉट्सऐप पर आने वाले मैसेज,gifs, वीडियो, ऑडियो और दूसरी डॉक्यूमेंट फाइल्स को अलग-अलग सर्च कर सकते हैं. सर्च पर टैप करते ही फोटोज, टेक्स्ट, ऑडियो, gifs, विडियोज, डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स का ऑप्शन मिल जाता है. इस यूजर्स किसी भी तरह की फाइल को फटाफट सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा की-वर्ड सर्च करने पर भी उससे जुड़ी फाइल्स दिखने लगती हैं.


WhatsApp Disappearing Message
WhatsApp Disappearing Message फीचर भी इस साल भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फीचर के तहत आपकी व्हाट्सऐप चैट के सात दिन पुराने मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. इससे पहले ये फीचर Telegram और Snapchat में भी आ चुका है. इस फीचर का यूज करने के लिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट में जाकर इस फीचर को एक्टिव करना पड़ेगा. हालांकि ऐसा सिर्फ पर्सनल चैट पर ही हो पाएगा, ग्रुप में यह फीचर पूरी तरह से ए​डमिन के पास ही होगा.


Always Mute option
इसके साथ WhatsApp ने Always Mute ऑप्शन फीचर भी रोलआउट कर दिया गया है. इस फीचर की मदद से आप किसी भी अकाउंट या ग्रुप को हमेशा- हमेशा के लिए म्यूट कर सकेंगे. अभी आपको 8 Hours, 1 Week और एक साल तक म्यूट करने के ऑप्शन मिल रहे थे, लेकिन अब ऐप एक साल के ऑप्शन के बजाय Always Mute फीचर लेकर आया है. इससे अब WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


Animated stickers pack
WhatsApp पर स्टिकर्स फीचर भी अब यूजर्स को अट्रैक्ट कर रहा है. अब आप अपने पसंद के स्टिकर्स को आसानी से सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा अब यूजर्स के लिए स्टिकर्स पैक भी उपलब्ध है. इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको चैट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सर्च स्टिकर्स ऑप्शन पर जाकर अपने पसंद के स्टिकर्स को चुनना होगा. इसके बाद आप किसी को भी ये स्टिकर्स भेज सकते हैं.


QR Code
WhatsApp अब डेस्कटॉप पर भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. चैट करने के साथ-साथ अब वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी यूजर्स को मिलने वाली है. हालांकि, मोबाइल ऐप पर ये सुविधा पहले से उपलब्ध थी. डेस्कटॉप पर वीडियो कॉलिंग करने के लिए सबसे पहले आपको (https://web.whatsapp.com/) वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अपने फोन पर व्हाट्सऐप खोलकर QR कोड स्कैन करना होगा. QR कोड स्कैन करते ही आप व्हाट्सऐप अकाउंट पर लॉग इन हो जाएंगे. इसके बाद आप वीडियो कॉलिंग ऑप्शन पर जाकर इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही आप वॉइस कॉलिंग फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


Dark Mode
साल 2020 में डार्क मोड फीचर भी लॉन्च किया गया. इस फीचर से आखों को काफी आराम मिलता है, और फोन की बैटरी भी सेव है. इस फीचर को इनेबल करने पर वॉट्सऐप के सारे सेक्शंस का बैकग्राउंड डार्क ग्रे कलर का हो जाता है. इसके लिए आपको सेटिंग्स में Chats पर टैप करना होता है. डिस्प्ले सेक्शन में Theme पर टैप करने के बाद यूजर्स को तीन ऑप्शंस Light, Dark और System Default मिलते हैं.


Group call limit
WhatsApp में इस फीचर के आने से पहले ग्रुप वीडियो या वॉइस कॉलिंग ऑप्शन में केवल चार लोग आपस में जुड़ सकते थे, लेकिन अब नए अपडेट के बाद यह लिमिट बढ़ा दी गई है. अब आप एक साथ 8 यूजर्स को विडियो कॉल या ऑडियो कॉल कर सकते हैं. कोरोना महामारी के बीच ये नया अपडेट लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है.


Storage management tool
अगर आपके फोन में WhatsApp की वजह से स्टोरेज बढ़ गया है तो आप आसानी से बड़ी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. WhatsApp पर स्टोरेज मैनेजमेंट टूल आने के बाद आप फॉरवर्डेड फोटोज, विडियोज और फाइल्स को स्टोरेज मैनेजमेंट सेक्शन में जाकर देख सकते हैं और उन्हें डिलीट कर स्टोरेज क्लियर कर सकते हैं. आप यहां से 5MB से बड़ी फाइल्स को भी डिलीट कर सकते हैं.


New wallpapers
WhatsApp पर अब यूजर्स नए वॉलपेपर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नए साल को देखते हुए भी ये बदलाव किए गए हैं. ऐसे में अब यूजर्स सुविधानुसार इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


क्या आपने WhatsApp अपडेट किया है ? ट्राई करें ये 5 कमाल के फीचर्स

WhatsApp Web से भी कर पाएंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, जल्द आने वाला है नया फीचर