नई दिल्ली: पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार देर रात एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बची. दरअसल पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन जब ​हातीबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन हाथी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई, हाथी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए. हालांकि, लोको पायलट समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं.

हादसे के हाद उस रूट पर दूसरी ट्रेनों के आवागमन को रोकना पड़ा.पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस को जुजुमारा स्टेशन पर रोक दिया गया, जबकि कोरापुट-भुवनेश्वर एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी हुई थी. दुर्घटना के बाद एक राहत ट्रेन मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सेवा बहाल की जा सकी.

कार्रवाई की निगरानी के लिए डीआरएम, संबलपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।. बाद में, ट्रेन के सभी डिब्बों को एक नए इंजन के साथ हटिबरी स्टेशन पर ले जाया गया. ट्रेन ने आज सुबह अपनी यात्रा फिर से शुरू की. वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.

इस बच्ची के पास है अलग-अलग देशों के 5000 माचिस का कलेक्शन, देखिए तस्वीरें Google ने अद्भुत खगोलीय घटना पर बनाया खास डूडल, 397 साल बाद बृहस्पति और शनि ग्रह होंगे सबसे करीब