Smartphone Hack : अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाता है, तो आपकी फाइनेंशियल और पर्सनल दोनों लाइफ मुश्किल में आ जाती है, जहां एक ओर हैकर्स आपके बैंकिंग अकाउंट में सेंध लगाकर आपको वित्तीय नुकसान पहुंचाते हैं, तो दूसरी ओर आपके पर्सनल फोटो, वीडियो और दूसरी फाइल तक उनकी आसानी से पहुंच बन जाती है. अगर आप हैकर्स के चंगुल में नहीं फंसना चाहते तो आपको स्मार्टफोन के हैक होने से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि कोई भी स्मार्टफोन हैक होता है, तो उससे पहले कुछ लक्षण जरूर सामने आते हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.


फोन का अचानक से स्लो हो जाना


ये सबसे जरूरी और गौर करने वाला संकेत है. यदि आपका स्मार्टफोन भी अचानक से जरूरत से ज्यादा स्लो काम कर रहा है या बहुत हैंग कर रहा है तो सावधान हो जाएं. दरअसल हैकिंग के दौरान डिवाइस में कई सारे प्रोग्राम बैकग्राउंड में काम कर रहे होते हैं, जो डिवाइस को स्लो कर देते हैं. इसके अलावा इंटरनेट स्पीड सही होने के बाद भी आपको फोन में इंटरनेट इस्तेमाल में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो या डाटा जरूरत से ज्यादा कंज्यूम हो रहा हो तो भी आपको अलर्ट रहना चाहिए. 


फोन का अपने आप बंद होना और रीस्टार्ट होना


फोन हैक होने का यह भी एक संकेत है कि अगर आपका स्मार्टफोन लगातार अपने-आप बंद हो रहा है या फिर री-स्टार्ट हो रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका सिस्टम हैकर के कब्जे में है. इसके अलावा आपके फोन की सेटिंग्स और एप में अपने आप बदलाव हो रहा है तो भी आप हैकर्स के कब्जे में हैं.


बैटरी हो रही जल्दी खत्म


यदि आपके फोन की बैटरी अचानक से जल्दी खत्म हो रही है तो यह भी फोन हैक होने का संकेत हो सकता है. दरअसल, फोन हैक होने के बाद हैकर्स कई सारे मैलवेयर, एप और डाटा को प्रोसेस करते हैं, जो काफी बैटरी कंज्यूम करता है.


स्मार्टफोन के हैक होने पर क्या करें


अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो गया है, तो इसे तुरंट फॉर्मेट कर देना चाहिए या फिर आप इसे फैक्ट्री सेटिंग पर भी कर सकते हैं. वहीं आपको इस बात का जरूरत ध्यान रखना चाहिए कि आप भूलकर भी फोन का बैकअप न लें, क्योंकि ऐसा करने पर फोन के बैकअप के साथ मेलवेयर भी आ जाएगा और ये दोबारा से आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें : 


999 रुपये के फोन में मिलने लगा है UPI पेमेंट सपोर्ट, जानिए इस फोन के सभी फीचर्स