नई दिल्लीः दुनिया के सबसे पॉप्युलर एप में शुमार व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन फीचर्स लॉन्च कर चुका है. इससे एप की लोकप्रियता देश और दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रही है. जल्द ही व्हाट्सएप अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग का फीचर भी उपलब्ध करा सकता है. आज आपको इसके पांच ऐसे फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो बड़े काम के हैं. इन्हें व्हाट्सएप ने कुछ महीने पहले लॉन्च किया है और लोग इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं. इन फीचर्स का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये फीचर्स सुरक्षित हैं.


WhatsApp Payment


कुछ महीने पहले तक व्हाट्सएप से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर कर पाते थे, लेकिन अब आप इस एप के जरिए पैसे भी भेज सकते हैं. व्हाट्सएप ने देश में अपनी पेमेंट सर्विस शुरू कर दी है. व्हाट्सएप पेमेंट यूपीआई बेस्ड होगा और यह फीचर Paytm, Amazon Pay और Google Pay की तरह काम करेगा. इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. खास बात यह है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके बैंक अकाउंट से लिंक किया गया नंबर व्हाट्सएप वाला ही होना चाहिए.


QR Code


आज के दौर में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप क्यूआर कोड को स्कैन करके कॉन्टैक्ट एड कर सकते हैं. आपके कॉन्टैक्ट का भी एक क्यूआर कोड बन जाता है, जिसे आप दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं. जैसे ही आप किसी व्यक्ति के व्हाट्सएप का क्यूआर कोड स्कैन करेंगे, वैसे ही आपको कॉन्टैक्ट एड करने का विकल्प मिल जाएगा. इससे आपको नंबर एड करने की जरूरत नहीं होगी. दूसरे व्यक्ति का नंबर क्यूआर कोड के जरिए खुद-ब-खुद सेव हो जाएगा.


Advanced search


व्हाट्सएप में तमाम कॉन्टैक्ट होते हैं, जिनसे हर दिन मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट का आदान-प्रदान होता है. व्हाट्सएप के एडवांस सर्च फीचर के जरिए आप किसी भी फाइल को नाम से डायरेक्ट सर्च कर सकते हैं. आपको कॉन्टैक्ट में जाकर उसे ढूंढना नहीं पड़ेगा. सर्च बटन पर टैप करते ही फोटोज, टेक्स्ट, ऑडियो, जिफ, विडियोज, डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स का ऑप्शन मिल जाता है. इस यूजर्स किसी भी तरह की फाइल को फटाफट सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा की-वर्ड सर्च करने पर भी उससे जुड़ी फाइल्स दिखने लगती हैं.


WhatsApp Disappearing Message


इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी व्यक्ति की चैट ऑटोमैटिक तरीके से डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर के तहत आपके सात दिन पुराने मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. इस फीचर का यूज करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप में जाकर इस फीचर को एक्टिव करना पड़ेगा. खास बात यह है कि ऐसा सिर्फ पर्सनल चैट पर ही हो पाएगा, ग्रुप में यह फीचर सिर्फ एडमिन इस्तेमाल कर पाएगा.