बरसात का मौसम शुरू होते ही स्मार्टफोन यूजर्स को अपने फोन की सेफ्टी की चिंता सताने लगती है. बस यही डर सताता है कि बारिश में कहीं उनका फोन गीला न हो जाए. स्मार्टफोन में पानी जाते ही डिवाइस खराब हो सकती है. हालांकि अगर आपका फोन बारिश में भीग जाए तो तुरंत कुछ टिप्स को आजमाने से फोन को खराब होने से बचाया जा सकता है. जानते हैं वे टिप्स कौन से हैं.


फोन को स्विच ऑफ करें



  • अगर फोन पानी से गीला हो गया है तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें.

  • ऐसा नहीं करने से नमी की वजह से फोन की चिप में लगे सर्किट्स आपस में कनेक्ट हो सकते हैं. इससे आपको फोन खराब हो सकता है. फोन में स्पार्किंग हो सकती है.

  • फोन अगर गीला हो गया है तो फोन में लगी एक्सेसरीज भी तुरंत हटा लें.


तुरंत हटाएं बैटरी



  • फोन की बैटरी तुरंत निकाल लें. हैंडसेट में बैटरी के नीचे एक छोटा-सा स्टीकर चिपका होता है, जो ज्यादातर फोन में सफेद रंग का होता है.

  • फोन के अंदर पानी चला गया है, तो यह स्टीकर पिंक या फिर रेड कलर में बदल जाता है.

  • अगर फोन के अंदर थोड़ी नमी है तो इस स्टीकर का रंग बदल जाता है.

  • ऐसे फोन जो इनबिल्ड बैटरी के साथ आते हैं उनमें बैटरी निकालना संभव नहीं. ऐसे फोन को बंद रखें और उसे सुखाने की कोशिश करें.


गीले फोन को ना करें चार्ज



  • अगर फोन गीला हो गया है या फिर उसमें नमी है, तो उसे चार्ज न करें.

  • ऐसा करने से इलेक्ट्रिक शॉक लगने की संभावना रहती है।

  • फोन को पूरी तरह से सूखने दें। बहुत से लोग फोन को हेयर ड्रायर से सुखाने की कोशिश करते हैं. ऐसा करना गलत है. इससे फोन की चिप में पानी सूखने के बजाए नुकसान हो सकता है.

  • फोन को सुखाने के लिए धूप (डायरेक्ट सनलाइट नहीं) या फिर पंखे की हवा का इस्तेमाल करें.


फोन की नमी को ऐसे दूर करें



  • फोन को हवा या धूप में रखने पर फोन का पानी तो सूख जाता है, लेकिन नमी बाकी रहती है.

  • किसी भी हार्डवेयर या केमिस्ट से पानी सोखना वाला कपड़ा ले आएं. फोन को कम से कम दो दिन इसमें लपेट कर रख दें.