Amazon Prime Free Subscription: OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर रिलीज की गई वेब सीरीज 'पंचायत' को खूब पंसद किया गया. अब 28 मई को पंचायत का तीसरा सीजन आ रहा है, जिसे अमेजन पर रिलीज किया जाएगा. अब जिनके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन है वो तो आराम से इसे देख सकते हैं, लेकिन जिनके पास इसका सब्सक्रिप्शन नहीं है, उनके लिए यह थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं. 


बिना सब्सक्रिप्शन के कैसे देखें पंचायत सीजन 3?


अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है कि बिना सब्सक्रिप्शन के ही आप पंचायत सीजन-3 देख लें. दरअसल, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के कुछ रिचार्ज प्लान्स ऐसे हैं, जिसमें आपको Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जायेगा. अगर आपका रिचार्ज खत्म हो गया है या फिर आप इसके बिना भी रिचार्ज करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जायेगा. 


इन प्लान्स में मिलेगा सब्सक्रिप्शन


एयरटेल के 699 रुपये और 999 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा. इन प्लान्स में 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इनमें 3जीबी और र2.5जीबी डेली ऑफर किया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं. 


रिलायंस जियो की ओर से 857 रुपये और 3 हजार 227 रुपे वाले रिचार्ज प्लान में आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. इसमें पहला प्लान तो 84 दिन की वैलिडिटी रखता है जबकि दूसरा सालभर की वैलिडिटी रखता है. 


अगर आप वोडाफोन आइडिया से रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको केवल एक प्लान ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान की कीमत 3 हजार 199 रुपये है, जिसमें आपको 2जीबी डेली डाटा और 365 दिन की वैलिडिटी मिलने वाली है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 50जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी ऑफर किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:-


WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गया है कोई मैसेज या फोटो? घबराएं नहीं बल्कि ऐसे करें रिकवर