WhatsApp New  Feature: वॉट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं लेकिन इसके बहुत सारे फीचर्स ऐसे हैं जिनके बारे में कम लोगों को ही पता है. कंपनी समय समय पर ऐसे फीचर्स लाती रहती है जिससे यूजर्स को आसानी हो सके. कभी-कभार ऐसा होता है कि गलती से कोई ऐसा मैसेज या फोटो डिलीट हो जाता है, जिसे हम डिलीट नहीं करना चाहते हैं. अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो ऐसी स्थिति में आपको घबराना नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर किसी भी मैसेज या फोटो को रिकवर किया जा सकता है. 


कैसे रिकवर करें फोटो या मैसेज?


दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने Delete for me फीचर में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी जानकारी यूजर्स को दी जा रही है. पहले ऐसा होता था कि अगर हम गलती से कोई मैसेज डिलीट कर देते थे तो उसे रिकवर करना मुश्किल होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.


वॉट्सऐप के नये फीचर में यूजर्स डिलीट किए गए मैसेज को undo के जरिए रिकवर कर सकेंगे. इस फीचर के साथ यूजर्स के पास कोई मैसेज डिलीट करने के बाद तय वक्त में उसे वापस लाने का ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही यूजर को एहसास होगा कि उसने गलती से कुछ डिलीट कर दिया है तो वो Undo पर टैप कर मैसेज या फोटो को रिकवर कर पाएगा. 


दूसरे फीचर की दी थी जानकारी 


इससे पहले वॉट्सऐप ने एक दूसरे फीचर के बारे में भी जानकारी दी थी, जिसमें आप लिंक्ड डिवाइस पर भी अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं. वॉट्सऐप के इस नए अपकमिंग फीचर की जानकारी WABetainfo नाम की वेबसाइट ने दी थी, साथ ही गूगल Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.11.9 update से भी इस चैट लॉक वाले इस फीचर का पता लगा था. चैट लॉक फीचर यूजर्स को आपकी चैट प्राइवेट रखने में हेल्प करता है.


यह भी पढ़ें:-


iPhone से लेकर सैमसंग तक, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बड़ी डील, यहां देखें