Whatsapp Features: भारत मेटा के मालिकान वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है. और भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य या क्षेत्र के साथ क्षेत्रीय भाषा बदलती है. व्यापक यूजर बेस को पूरा करने के लिए, ऐप कई प्रमुख बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषाओं में ऑप्शन देता है, इसमें हिंदी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, बंगाली और बहुत कुछ शामिल हैं. 


अब, व्हाट्सऐप की भाषा बदलने के दो तरीके हैं. पहला है पूरे स्मार्टफोन की भाषा बदलना और दूसरा सिर्फ व्हाट्सऐप की भाषा बदलना. यह कैसे करना है इसके पूरे स्टेप हम यहां आपको बता रहे हैं. व्हाट्सऐप स्मार्टफोन की डिफॉल्ट भाषा को अपने आप अपना लेता है. इसलिए, यदि आप फोन की भाषा को हिंदी, बंगाली, तमिल या किसी अन्य भाषा में बदलते हैं, तो व्हाट्सऐप अपने आप उस भाषा में दिखाई देगा.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Alert: 2022 में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये फोन


एंड्रॉयड में


सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स खोले. इसके बाद सिस्टम में जाएं. यहां लेंगुएज और इनपुट में जाएं. यहां आपको अलग अलग भाषाएं मिल जाएंगी. 
अब आपको यहां एड लेंगुएज पर टैप करके सिलेक्ट कर लेना है. अब आपकी भाषा सिलेक्ट हो गई है. 


ये भी पढ़ें: WhatsApp: व्हाट्सऐप ने भारत में बैन कर दिए 1750000 अकाउंट, जानिए क्या है वजह


आईफोन में


अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं. अब जनरल में जाएं. इसके बाद लेंगुएज एंड रीजन में जाएं यहां आईफोन लेंगुएज मिलेगा. 
अब आप अपनी भाषा सिलेक्ट करें चेंज कर लें.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Trick: 250 लोगों को एक साथ करना है Happy New Year विश तो अपनाएं ये तरीका, बिना ग्रुप बनाए भेज सकते है मैसेज


Kia OS में


सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं. अब पर्शनलाइजेशन सिलेक्ट करें और स्क्रोल डाउन करके लेंगुएज सिलेक्ट करें.
अब आप अपनी लेंगुएज सिलेक्ट करें और OK कर दें.


Whatsapp में


अपना व्हाट्सऐप ओपन करें.
अब व्हाट्सऐप सेंटिंग्स में जाएं.
अब चैट्स पर टैप करें और ऐप लेंगुएज सिलेक्ट करें. 
अब आप अपनी लेंगुएज सिलेक्ट कर सकते हैं.