Reliance Jio new prepaid plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान ले आई है. खास बात है कि इस प्लान में आपको रोज 2.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इतना ही नहीं, आपको सालभर के लिए रिचार्ज से छुट्टी भी मिल जाएगी. प्लान की कीमत 2,999 रुपये है. आइए जानते हैं इसकी ज्यादा डिटेल्स:


Jio 2999 Prepaid plan:
कंपनी ने नए प्लान को वेबसाइट पर भी अपडेट कर लिया है. जियो के 2,999 रुपये प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी. इसमें रोज 2.5 जीबी डेटा मिलेगा. इस तरह कुल डेटा 912.5 GB दिया जाएगा. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सविधा दी जा रही है. इसके साथ ही आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाका! वापस आ गया 499 रुपये वाला प्लान, जमकर मिलेगा डेटा-कॉलिंग


Vi 2899 prepaid Plan:
तुलना करें तो वोडाफोन-आइडिया के पास इस प्राइस रेंज में 2899 रुपये का प्लान उपलब्ध है. वीआई के प्लान में भी 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. हालांकि इसमें डेटा काफी कम हैं. इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS, और Vi Movies & TV Classic का एक्सेस मिलेगा. इसमें फ्री नाइट डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर भी शामिल है.


ये भी पढ़ें: 106 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी, इस प्लान के आगे Jio-Airtel सब फेल


Airtel 2999 Prepaid plan:
एयरटेल के पास भी 2999 रुपये का प्लान मौजूद है. यह भी एक साल, यानी 365 दिन चलता है. इसमें ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं. इसके अलावा, प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, फ्री ऑनलाइन कोर्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं.